2016-03-07 : हाल ही में, विश्व भर में 1 मार्च 2016 को शून्य भेदभाव दिवस मनाया गया। इस दिन का विषय था – स्टैंड आउट। शून्य भेदभाव दिवस सभी प्रकार के भेदभावों से उपर उठकर और सभी लोगों को एक गरिमामयी उत्पादक जीवन जीने के अधिकार देने का अवसर प्रदान करता है। इसका आयोजन समाज में निष्पक्षता लाने, विविधता को अपनाने तथा प्रतिभा एवं कौशल को महत्व देने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की एचआईवी/एड्स पर कार्यरत एजेंसी ने विश्व के सभी लोगों से विविधताओं का सम्मान करने एवं अपनी कुशलता से एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए आग्रह किया। |