Q.504 : हाल ही में, किस गोल्फर ने वर्ष 2016 की WGC कैडिलैक चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है? | |||
(b) जस्टिन रोज | |||
(c) एडम स्कॉट | |||
(d) रोरी म्क्ल्लरॉय | |||
View Details | |||
2016-03-08 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई गोल्फर एडम स्कॉट ने 6 मार्च 2016 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित डोरल में आयोजित वर्ष 2016 की डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैम्पियनशिप जीती। स्कॉट ने पहले पांच होल्स के साथ छह बर्डिस सहित दो डबल बोगी में स्थान बनाया जिससे वे अमेरिका के खिलाड़ी बुबा वाटसन को हराने में कामयाब रहे। पाठकों को बता दे की यह स्कॉट की लगातार दूसरी पीजीए टूर जीत है, इससे पहले उन्होंने फरवरी 2016 में होंडा क्लासिक ट्रॉफी जीती। |