Q.513 : सीए मीडिया ने हाल ही में, किस व्यक्ति को डिजिटल बिज़नेस का CEO नियुक्त किया है? | |||
(b) प्रताप राना | |||
(c) प्रदीप शैख़ | |||
(d) तेजपाल राठौर | |||
View Details | |||
2016-03-10 : हाल ही में, सीए मीडिया डिजिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने 8 मार्च 2016 को विवेक जैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। सीए मीडिया डिजिटल, सीए मीडिया एलपी का डिजिटल विंग है जिसे द चेर्निन ग्रुप, केकेआर एवं अन्य निवेशकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। पाठकों को बता दे की इससे पहले विवेक जैन रिलायंस जियो में अधिकारी पद पर कार्यरत थे। और रिलायंस जियो से पहले वे अमेज़न, गूगल एवं मोटोरोला एवं अमेरिका की अन्य कंपनियों में कार्यरत थे। |