Q.522 : सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में, टेलीकॉम ऑपरेटरों को कितने फीसदी से अधिक कॉल ड्राप सीमा के लिए निर्देश दिया है? | |||
(b) 2% | |||
(c) 3% | |||
(d) 4% | |||
View Details | |||
2016-03-12 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने 10 मार्च 2016 को टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देशित दिए कि वे यह सुनुश्चित करें कि कॉल ड्रॉप 2 फीसदी की सीमा से ज्यादा न हों। भारत सरकार के उपक्रम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नियमों का कम्पनियाँ अनिवार्य रूप से पालन करें। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ नेसेलुलर ऑपरेटर संघ से कहा कि वो भरोसा दें कि उनके ऊपर कॉल ड्रॉप को लेकर कभी जुर्माना नहीं लगाया गया। |