Q.530 : हाल ही में, किस फुटबॉल टीम ने संतोष ट्रॉफी चैम्पियनशिप के 70वें संस्करण का ख़िताब जीता है? | |||
| (b) मिजोरम | |||
| (c) रेलवे | |||
| (d) सर्विसेज़ | |||
| View Details | |||
| 2016-03-14 : हाल ही मे, सर्विसेज ने 13 मार्च 2016 को नागपुर में खेले गए संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैम्पियनशिप के 70वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 2-1 से हराकर ख़िताब जीता। एसईसी रेलवे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 11 मिनट के अंतराल पर किए गए दो गोलों की मदद से सर्विसेज़ ने जीत हासिल की। यह खिताब जीतने पर सर्विसेज को पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिला जबकि महाराष्ट्र को तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। | |||