Q.56 : भारत ने हाल ही में, विश्व बैंक के साथ किस प्रकार के समझौते पर हस्ताक्षर किए है? | |||
(b) पेट्रोलियम समझौता | |||
(c) वित्तपोषण समझौता | |||
(d) शिक्षण समझौता | |||
View Details | |||
2016-01-05 : हाल ही में ‘नई मंजिल- अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण’ हेतु 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्य) के आईडीए ऋण के लिए विश्व बैंक के साथ 1 जनवरी 2016 को एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत सरकार की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में संयुक्त सचिव राज कुमार और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के परिचालन सलाहकार माइकल हैनी ने इस वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए। |