Q.607 : दूरसंचार आयोग ने हाल ही में, किस नंबर को एकल आपातकालीन नंबर के रूप में मंजूरी प्रदान की है? | |||
(b) 109 | |||
(c) 112 | |||
(d) 103 | |||
View Details | |||
2016-03-30 : हाल ही में, दूरसंचार आयोग ने 28 मार्च 2016 को 112 को देश के एकल आपातकाल नंबर के रूप में मंजूरी प्रदान की। यह अमेरिका में 911 एवं इंग्लैंड में 999 की तर्ज पर बनाया गया है। भारत का कोई भी नागरिक आपात अवस्था में 112 डायल करके आपातकाल सुविधाओं जैसे – पुलिस, एम्बुलेंस आदि का लाभ उठा सकता है। यह उन लैंडलाइन एवं मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगा जिनकी आउटगोइंग कॉल सुविधा बंद कर दी गयी है अथवा अस्थाई रूप से निलंबित कर दी गयी है। |