Q.613 : कौन व्यक्ति हाल ही में, नेस्ले इंडिया बोर्ड के स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये गये है? | |||
(b) मनोहर लाल पारीक | |||
(c) राकेश मोहन | |||
(d) जगदीश चन्द्र घुसाई | |||
View Details | |||
2016-03-31 : हाल ही में, नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने 28 मार्च 2016 को यह घोषणा की कि भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर राकेश मोहन को नेस्ले इंडिया बोर्ड में स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। वे 1 मई 2016 से पदभार ग्रहण करेंगे। राकेश मोहन का इस कम्पनी में यह दूसरा कार्यकाल होगा। राकेश मोहन भारतीय अर्थशास्त्री हैं एवं पूर्व लोक सेवा अधिकारी हैं। |