Q.617 : बायोकॉन लिमिटेड को हाल ही में, किस देश ने इंसुलिन ग्लेरगीन बेचने की मंजूरी दी है? | |||
(b) म्यामांर | |||
(c) जापान | |||
(d) चीन | |||
View Details | |||
2016-04-01 : हाल ही में, 28 मार्च 2016 को बायोकॉन लिमिटेड ने घोषणा की कि जापान के स्वास्थ्य, श्रम एवं कल्याण मंत्रालय (MHLW) ने उसके जैवसमान इंसुलीन ग्लेरगीन को मंजूरी दे दी है। इंसुलिन ग्लेरगीन को यह मंजूरी बायोकॉन द्वारा जापान में आरंभिक विकास और 250 से भी अधिक टाइप 1 मधुमेह के मरीजों पर अपने साझेदार फ्यूजीफिल्म फार्मा का। लिमि। (FFP) के साथ मिलकर स्थानीय फेज नैदानिक अध्ययन को सफलतापूर्वक पूरा करने पर दी गई है। |