Q.662 : हाल ही में, कौन ट्रेन CCTV निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली ट्रेन बनी है? | |||
(b) अंडमान एक्सप्रेस | |||
(c) शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस | |||
(d) अमरावती एक्सप्रेस | |||
View Details | |||
2016-04-10 : हाल ही में, रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 8 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में रेल भवन परिसर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गाड़ी संख्या 12497/12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (नई दिल्ली - अमृतसर) भारत की पहली रेलगाड़ी बनी जो पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों से लैस है। |