Q.687 : हाल ही में, 13 अप्रैल 2016 को भारत ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है? | |||
(b) पृथ्वी-1 | |||
(c) अग्नि-3 | |||
(d) के-4 | |||
View Details | |||
2016-04-14 : हाल ही में, भारत ने 13 अप्रैल 2016 को लंबी दूरी की के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। के-4 मिसाइल का कोडनेम है। इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है। डीआरडीओ ‘के सीरीज’ की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना बना रहा है। |