Q.71 : इनमे से किस खिलाड़ी ने स्वीडिश कप ग्रां प्री में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता है? | |||
(b) स्टीन नीलसन | |||
(c) अपूर्वी चंदेला | |||
(d) सेफिल केरिमे | |||
View Details | |||
2016-01-06 : हाल ही में भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रां प्री में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। चंदेला ने मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में 211.2 अंक बनाये और चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के रिकार्ड को तोड़ा। चंदेला के लिये यह वर्ष की सकारात्मक शुरूआत है। वह रियो ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। |