Q.721 : हाल ही में, किस व्यक्ति ने चीन की सेना के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला है? | |||
(b) ली वेस्टवुड | |||
(c) हु जिन्ताओ | |||
(d) शी जिनपिंग | |||
View Details | |||
2016-04-22 : हाल ही में, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 22 अप्रैल 2016 को देश के नए संयुक्त बल युद्ध कमान केंद्र के ‘कमांडर इन चीफ’ का पदभार संभाल लिया है। राष्ट्रपति के इस पद को दुनिया की सबसे बड़ी सेना पर नियंत्रण मजबूत करने और अपने रुतबे को बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा, मौजूदा हालात यह जरूरी बनाते हैं कि यह युद्ध कमान केंद्र रणनीति, समन्वित, समयबद्ध, पेशेवर और उपयुक्त हो। |