Q.736 : हाल ही में, 25 अप्रैल 2016 को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया, जिसे पहली बार मनाया गया था? | |||
(b) 2005 में | |||
(c) 2008 में | |||
(d) 2009 में | |||
View Details | |||
2016-04-25 : हाल ही में, 25 अप्रैल 2016 को पूरे विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया। मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की विश्व मलेरिया दिवस पहली बार 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था। यूनिसेफ़ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे ख़तरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना था, जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं। |