Q.748 : हाल ही में, कौन भारतीय अमेज़न के CEO जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल हुए है? | |||
(b) अमित अग्रवाल | |||
(c) राजपाल ठाकुर | |||
(d) बजरंग दत्तु | |||
View Details | |||
2016-04-27 : भारत में अमेज़न डॉट कॉम के अध्यक्ष अमित अग्रवाल को 24 अप्रैल 2016 को अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल किया गया। बेज़ोस द्वारा अमेरिका से भेजे गये ईमेल में यह कहा गया कि अमेज़न इंडिया के अध्यक्ष अमित अग्रवाल उनकी कम्पनी की लीडरशिप टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लीडरशिप टीम द्वारा 107 बिलियन डॉलर वाली अमेज़न डॉट कॉम के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं जिसमें निवेश, उच्च पदों पर नियुक्ति, विलय अथवा अधिग्रहण आदि शामिल हैं। |