Q.773 : हाल ही में, किस फुटबॉल टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है? | |||
| (b) लीसेस्टर सिटी | |||
| (c) साउथम्प्तन | |||
| (d) चेल्सिया | |||
| View Details | |||
| 2016-05-03 : हाल ही में, लीसेस्टर सिटी ने 2 मई 2016 को लंदन में इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता। 132 साल के इतिहास में लीसेस्टर ने यह खिताब पहली बार जीता। यह खिताब लीसेस्टर ने बीना फाइनल मैच खेले ही तब जीत लिया जब टोटेनहैम और पूर्व चैम्पियन चेल्सी के बीच खेला जा रहा मैच 2-2 की बराबरी पर ख़त्म हुआ। फाइनल से पहले अभी दो मैच शेष थे। | |||