Q.788 : हाल ही में, कौन व्यक्ति वायु सेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के पद पर नियुक्त किये गये है? | |||
(b) एस महादेव शर्मा | |||
(c) रवी राजन शर्मा | |||
(d) पीपी खांडेकर | |||
View Details | |||
2016-05-05 : हाल ही में, एयर मार्शल पीपी खांडेकर ने 2 मई, 2016 को वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें त्रिस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्थारन- एमआईएलआईटी का पहला कमांडेंड और निदेशक होने का गौरव प्राप्त है। वीएनआईटी नागपुर से स्नातक एयर मार्शल खांडेकर 25 जुलाई 1977 को एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रो निक्सन) स्ट्रीम के जरिए वायु सेना में शामिल हुए। |