2016-05-09 : हाल ही में, स्विट्ज़रलैंड सरकार ने 4 मई 2016 को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के सम्मान में विशेष मूर्ति स्थापति की। 250 किलोग्राम की इस कांसे की मूर्ति का उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा एवं बहू रानी मुखर्जी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मूर्ति को कुर्साल क्षेत्र में इंटरलेकेन के मध्य स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में पर्यटकों की बड़ी तादाद में आवाजाही रहती है। उन्हें स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत लोकेशन में शूटिंग करने के कारण यह सम्मान प्रदान किया गया। इस कारण स्विट्ज़रलैंड में दक्षिण एशिया से पर्यटकों का आना जाना बढ़ा। |