2016-05-14 : हाल ही में, 14 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने बेंगलुरू में इतिहास रच दिया। डीविलियर्स-कोहली ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ तीन अनोखे कीर्तिमान रचे। इन दोनों ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की। इन्होंने इसके अलावा एक संस्करण में चार शतकीय भागीदारी करने का अनोखा कीर्तिमान भी बनाया। इन दोनों ने एक ही मैच में शतक लगाए, जो टी-20 क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार हुआ।
डी”विलियर्स (129 नाबाद) और कोहली (109) ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी इन दोनों के नाम था, जब उन्होंने पिछले वर्ष मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की नाबाद भागीदारी की थी। |