2016-05-19 : आईआईटी-खड़गपुर की शोधार्थी नंदिनी भंडारु ने स्प्रिंग मीटिंग लिले फ्रांस में यूरोपियन मेटेरियल रिसर्च सोसायटी (ईएमआरएस) 2016 यंग साइंटिस्ट अवार्ड जीता। मेटेरियल विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। विशेष रूप से सॉफ्ट फिल्मों और उनकी सतहों की नैनो पैटर्निंग हेतु उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वह आईआईटी खड़गपुर की प्रयोगशाला में अस्थिरता और सॉफ्ट पैटर्निंग पर शोध कर रही हैं। डॉक्टरेट अनुसंधान के क्षेत्र में उनका कार्य क्षेत्र सॉफ्ट लिथोग्राफी के साथ नैनो फेब्रिकेशन, पतली फिल्म, बहुलक मिश्रण (पोलिमर ब्लेंड) फिल्मों और सेल्फ असेम्ब्लिंग है। |