Q.868 : कौन व्यक्ति हाल ही में, असम के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये है? | |||
(b) रंजीत दत्ता | |||
(c) सर्बानंद सोनोवाल | |||
(d) अतुल बोरा | |||
View Details | |||
2016-05-24 : बीजेपी विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल ने 24 मई 2016 को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रगान से शुरू हुए शपथ ग्रहण समारोह में सोनोवाल के बाद हेमंत विस्व सरमा ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों में चंद्र मोहन पटवारी, केशव मोहंता, अतुल बोरा, रंजीत दत्ता, परिमल सुक्रबैद्य, प्रमिला रानी ब्रह्मा, रिहोन दैमारी, पल्लव लोचन शामिल हैं। |