Forgot password?    Sign UP

Jharkhand GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   झारखण्ड के किस जिले में घना वनावरण वाला जिला हैं ?
(a) चतरा
(b) पलामू
(c) गोड्डा
(d) हजारीबाग
Q.2 :-   उत्तर प्रदेश को चन्द्रगुप्त मौर्य ने किस नाम से सम्बोधित किया था ?
(a) उत्तरी देश
(b) मुण्डा पाहन
(c) कुकुटलाड
(d) आटवी
Q.3 :-   सिल्युरियन कल्प के बाद कौन-सा कल्प आता हैं ?
(a) परमियन कल्प
(b) कैम्ब्रियन कल्प
(c) डेवोनी कल्प
(d) कार्बनी कल्प
Q.4 :-   संथालों के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला अंग्रेज अफसर था ?
(a) मेजर जनरल लॉयड
(b) मेजर जनरल डायर
(c) मेजर जनरल हैलिडे
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   693 ई. में पोरहट राज्य की स्थापना किस वंश के द्वारा की गई थी ?
(a) सिंधिया राजपूतों द्वारा
(b) चौहान राजपूतों द्वारा
(c) राठौर राजपूतों द्वारा
(d) नागवंशी शासको द्वारा
Q.6 :-    मनकली खॉं को पलामू का फौजदार किस शासक ने नियुक्त किया था ?
(a) शाहजहां ने
(b) जहांगीर ने
(c) अकबर ने
(d) औरंगजेब ने
Q.7 :-   पलामू का चेर राज्य कब स्थापित हुआ था ?
(a) 1565 ई. में
(b) 1560 ई. में
(c) 1572 ई. में
(d) 1555 ई. में
Q.8 :-   हजारीबाग की जेल से जय प्रकाश कब भाग गये थे ?
(a) 6 दिसम्बर, 1942
(b) 3 जुलाई, 1942
(c) 9 नवम्बर, 1942
(d) 12 अक्टूबर, 1942
Q.9 :-   झारखण्ड के किस क्षेत्र में चुआर विद्रोह हुआ था ?
(a) पंचेत
(b) ढालभूम
(c) पलामू
(d) रामगढ़
Q.10 :-   अंग्रेजों ने कोल्हान पर कब नियन्त्रण किया था ?
(a) 1848 ई. में
(b) 1835 ई. में
(c) 1837 ई. में
(d) 1843 ई. में
Q.11 :-   झारखण्ड में कम्पनी के शासन काल में सर्वाधिक भयानक विद्रोह कौन-सा था ?
(a) चेरो विद्रोह
(b) खारवार विद्रोह
(c) चुआर विद्रोह
(d) कोल विद्रोह
Q.12 :-   झारखण्ड के किस जिले में सोनपुरा रियासत हैं ?
(a) सिंहभूम
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) खुण्टी
Q.13 :-   इस्लाम खान अपनी राजधानी राजमहल से कहॉं ले गया था ?
(a) मुंगेर
(b) मुर्शिदाबाद
(c) ढाका
(d) सिनचुरा
Q.14 :-   निम्न में से किस का जन्म स्थल भगनाडीह हैं ?
(a) विन्दराय
(b) सिद्धु-कान्हू
(c) सिंदराय
(d) बिरसा
Q.15 :-   20वीं सदी के राष्ट्रीय आन्दोलन से कौन-सा जनजातीय आन्दोलन ज्यादा जुड़ा था ?
(a) मुण्डा आन्दोलन
(b) ताना भगत आन्दोलन
(c) संथाल आन्दोलन
(d) चेरो आन्दोलन
Q.16 :-   मुचकुन्द ऋषि की प्राचीन गुफा स्वर्ण रेखा नदी के प्रचारू पहाड़ा में हैं , यह स्थान झारखण्ड के किस जिले में हैं ?
(a) धनबाद
(b) हजारीबाग
(c) रॉंची
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.17 :-   मादी व गोड़डी किस समुदाय की दो वंशानुगत प्रमुख पंचायते हैं ?
(a) चेरो
(b) भूमिज
(c) बिझिया
(d) हो
Q.18 :-   झारखण्ड की बथुड़ी, बेदिया, बिंझिया, चेरो, खरवार नामक जनजातियां स्वयं को मानती हैं ?
(a) द्रविड़ जाती मानती हैं
(b) हिन्दू राजपूत मानती हैं
(c) आदिम जाति मानती हैं
(d) प्रोटोऑस्टोलॉयड जाति मानती हैं
Q.19 :-   देनवारी, भोगतामॉंझी, राउत आदि किस जनजाति की उपजातियां हैं ?
(a) बेदिया
(b) खरवार
(c) खड़िया
(d) मुण्डा
Q.20 :-   "धूमकड़िया" उराव युवक-युवतियों की प्रमुख संस्था हैं, जिसे कहा जाता हैं ?
(a) उरांव जोख अप्पा
(b) उरांव अप्पा कमेठी
(c) उरांव सभा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.21 :-   झारखण्ड की वह जनजाति जिसमें मुर्दों को दफनाने एवं जलाने का प्रचलन हैं ?
(a) खरवार
(b) उरॉंव
(c) मुण्डा
(d) संथाल
Q.22 :-   संथाल जनजाति में विवाह संस्कार सम्पन्न करने वाले पुरोहित को कहा जाता हैं ?
(a) विवामॉंझी
(b) जोगमॉंझी
(c) योगमॉंझी
(d) संथाल पण्डित
Q.23 :-   वीर रस से परिपूर्ण किस गीत में जीवन-प्रसंगों का भाव-वर्णन मिलता हैं ?
(a) लोरिकायन से
(b) विजमैल से
(c) सलहेस से
(d) दीना भदरी से
Q.24 :-   किस जनजाति ने बॉंस को ही अपना मूल केन्द्र मानकर अर्थव्यवस्था का आधार चुन लिया हैं ?
(a) गोण्ड
(b) भूमिज
(c) महली
(d) बंजारा
Q.25 :-   "गोनोंग" किस जनजाति में वधु मूल्य प्रथा के नाम से जानी जाती हैं ?
(a) गोंड
(b) हो
(c) भूमिज
(d) जो
Q.26 :-   झारखण्ड में किस जनजाति का युवा गृह गतिओरा के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) करईया
(b) मुण्डा
(c) गोंड
(d) भुमईया
Q.27 :-   झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था ?
(a) 1768 ई. में
(b) 1767 ई. में
(c) 1770 ई. में
(d) 1765 ई. में
Q.28 :-   झारखण्ड में "धुबिया" किसको कहा जाता हैं ?
(a) चित्रकारी
(b) गीत
(c) विवाह
(d) नृत्य
Q.29 :-   विधानसभा में पहला नामांकित सदस्य कौन हैं ?
(a) जोसफ गालस्टीन
(b) एफ. सी. हेम्ब्रम
(c) जोसेफ हंसदा
(d) बी. एस. मुण्डा
Q.30 :-   झारखण्ड में "पहाड़ों की रानी" के नाम से प्रसिद्ध हैं ?
(a) घाटशिला
(b) सिंहभूम
(c) हजारीबाग
(d) नेतरहाट
Q.31 :-   बिरसा मुण्डा का जन्म कहां हुआ था ?
(a) उलिहातु
(b) बगोदर
(c) जोन्हा
(d) जरी गॉंव
Q.32 :-   राज्य की प्रजनन दर कितनी प्रतिशत हैं ?
(a) 1.90 प्रतिशत
(b) 4.54 प्रतिशत
(c) 3.31 प्रतिशत
(d) 1.76 प्रतिशत
Q.33 :-    झारखण्ड में आदिवासियों की समास्या के निराकरण के लिए राज्य में किस संस्था का गठन किया गया था ?
(a) आदिवासी संघ
(b) पंचायत
(c) कुकुटलाड
(d) ग्राम संघ
Q.34 :-   झारखण्ड राज्य में "पतरातु थर्मल" किस जिले में अवस्थित हैं ?
(a) हजारीबाग
(b) जामताड़ा
(c) बोकारो
(d) धनबाद
Q.35 :-   दालमा अभ्यारण्य मे सर्वाधिक पशु कौन-सा पाया जाता हैं ?
(a) चीता
(b) तेन्दुआ
(c) बाघ
(d) शेर
Q.36 :-    झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन-सा हैं ?
(a) अशोका
(b) बरगद
(c) साल
(d) आम
Q.37 :-   झारखण्ड राज्य में कुल कितनी प्रतिशत कृषि योग्य भूमि हैं ?
(a) 39 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 41 प्रतिशत
(d) 38 प्रतिशत
Q.38 :-   झारखण्ड राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना हैं ?
(a) 532
(b) 414
(c) 976
(d) 321
Q.39 :-   झारखण्ड राज्य में कुल कितने अनुमण्डल हैं ?
(a) 12
(b) 25
(c) 35
(d) 65
Q.40 :-   राज्य की शिशु मृत्यु दर कितनी हैं ?
(a) 87
(b) 34
(c) 32
(d) 46
Q.41 :-   राज्य का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन-सा हैं ?
(a) साहिबगंज
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) जामताड़ा
Q.42 :-   राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या हैं ?
(a) हजारीबाग
(b) साहिबगंज
(c) पलामू
(d) रांची
Q.43 :-   झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं ?
(a) 342
(b) 653
(c) 259
(d) 657
Q.44 :-   किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता हैं ?
(a) साहिबगंज
(b) गोड्डा
(c) पाकुड़
(d) दुमका
Q.45 :-   झारखण्ड की कौन -सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं ?
(a) उत्तरी कोयल
(b) फल्गु
(c) पुनपुन
(d) कन्हर
Q.46 :-   हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव झारखण्ड राज्य के किस क्षेत्र में भी पाए जाते हैं ?
(a) जमशेदपुर पहाड़
(b) राजमहल पहाड़ी
(c) पारशनाथ पहाड़
(d) पोरहाट पहाड़ी
Q.47 :-   कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता हैं ?
(a) जहानाबाद
(b) गया
(c) नवादा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.48 :-   झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना हैं ?
(a) 370 किमी.
(b) 323 किमी.
(c) 380 किमी.
(d) 395 किमी.
Q.49 :-   राजमहल ट्रैप का सृजन किस काल में हुआ था ?
(a) जूरैसिक काल में
(b) मध्यकाल में
(c) प्लायोसीन काल में
(d) इसोसीन काल में
Q.50 :-   निम्न में से छोटानागपुर पठार किसका भाग हैं ?
(a) गंगा के मैदान का
(b) प्रायद्वीपीय पठार का
(c) हिमालय की तराई का
(d) अरावली का
Change

Advertisement :