Forgot password?    Sign UP

LIC AAO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   This is a / an epiphanous question debated extensively in philosophy.
(a) horrible question
(b) irreverent question
(c) epistemological question
(d) no correction required
Q.2 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Aspiring
(a) uninterested
(b) ungrateful
(c) anxious
(d) miserable
Q.3 :-   The tambourine to gain popularity in the mid 18th century in western europe as an orchestral instrument.
(a) was been popular
(b) have being popularity
(c) has being popular
(d) gained popularity
Q.4 :-   What does make him feel awkward is only a trivial matter.
(a) does make him to feel
(b) makes him to feel
(c) makes him feel
(d) no correction required
Q.5 :-   Scientists have proposed deploying a giant magnetic wind around mars to protect it atmosphere from solar wind.
(a) for protecting it
(b) to protect its
(c) to its protection
(d) for protection
Q.6 :-   We advised them to going to a hill station during the summer vacation.
(a) for going to
(b) that they go to
(c) to go to
(d) that they should have to go to
Q.7 :-   All the processes going in it are truly algorithmic processes which take place in a wave form without being influenced by any external factor.
(a) influencing
(b) having influencing
(c) causing influenc
(d) no correction required
Q.8 :-   The wealthy man must consider and be suspicious that others are crooks and show friendship.
(a) friendly and demonstratr
(b) unfriendly and demonstrate
(c) envious and feign
(d) poor and do not deserve
Q.9 :-   Now-a-days the rich persons enjoy influence ..............the police authorities.
(a) with
(b) over
(c) on
(d) none of these
Q.10 :-   We have decided to adhere ..............the original programme.
(a) by
(b) for
(c) to
(d) none of these
Q.11 :-   एक वर्ग का क्षेत्रफल 1024 वर्ग सेंटीमीटर है एक आयत की लम्बाई और चोड़ाई के बीच का क्रमशः अनुपात क्या है, जिसकी लम्बाई वर्ग की भुजा से दुगुनी और चोड़ाई वर्ग की भुजा से 12 सेंटीमीटर कम है?
(a) 5 : 18
(b) 16 : 7
(c) 14 : 5
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   A, B, C एवं D की वर्तमान उम्रों का योग 76 वर्ष है आज से 7 वर्ष पश्चात उनकी उम्रों का संगत अनुपात 7 : 6 : 5 : 8 हो जाएगा C की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 14 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 8 वर्ष
Q.13 :-   BED EIG HMJ KQM ?
(a) PUN
(b) OUQ
(c) NUQ
(d) NUP
Q.14 :-   (1280.14 + 519.85) ÷ 11.99 = ?
(a) 250
(b) 100
(c) 200
(d) 150
Q.15 :-   अपने मासिक वेतन में से वृद्धि 34% विविध मदों में खर्च करती है शेष वेतन में से 1/6 भाग वह भाई को, 2/3 भाग अपनी बहन को एवं शेष बचत करती है यदि उसके द्वारा अपनी बहन एवं भाई को दी गई धनराशि का अंतर 10260 रूपये हो तो वृद्धि की बचत क्या थी?
(a) 3740 रूपये
(b) 3420 रूपये
(c) 4230 रूपये
(d) 3230 रूपये
Q.16 :-   31.95² - 12.05² + (1987.25 + 21.85) ÷ ? = 900
(a) 115
(b) 120
(c) 90
(d) 100
Q.17 :-   600 किमी लम्बी एक उड़ान में, एक एयरक्राफ्ट की चाल खराब मोसम के कारण कम कर दी गई यात्रा के दोरान इसकी ओसत चाल 200 किमी/घंटा कम की गई जिससे उड़ान की अवधि 30 मिनट बढ़ गई उड़ान की अवधि क्या है?
(a) 2 घंटे
(b) 1 घंटा 30 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 1 घंटा
Q.18 :-   44 41 36 29 18 ?
(a) 5
(b) 11
(c) 3
(d) 7
Q.19 :-   640.93 - ? + 874.95 = 590.92
(a) 885
(b) 905
(c) 915
(d) 925
Q.20 :-   1440 ÷ √145 + 44.85 - ? = 21.92 x 5.04
(a) 55
(b) 60
(c) 75
(d) 70
Q.21 :-   17 18.6 15.4 21.8 9 ?
(a) 34.8
(b) 34.6
(c) 32.2
(d) 36.2
Q.22 :-   16 7 6 8 15 ?
(a) 42
(b) 38
(c) 55.5
(d) 36.5
Q.23 :-   980 484 236 112 50 ? 3.5
(a) 25
(b) 17
(c) 21
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   ? ÷ 4.02 + 4.97 x 9.09 = 131.92
(a) 348
(b) 342
(c) 355
(d) 336
Q.25 :-   1884.88 ÷ 144.921 + 6.99 + (?)² = 69.09
(a) 3
(b) 4
(c) 7
(d) 6
Q.26 :-   एक वर्गाकार प्लाट के अन्दर एक वृताकार बगीचा इस प्रकार विकसित किया जाता है की वह पुर्णतः संयोजित हो जाय बगीचा का व्यास वर्गाकार प्लाट की भुजा के बराबर है जो 28 मीटर है बगीचा विकसित करने के बाद प्लाट के शेष भाग का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 98 मीटर²
(b) 146 मीटर²
(c) 84 मीटर²
(d) 168 मीटर²
Q.27 :-   958 833 733 658 608 ?
(a) 577
(b) 583
(c) 567
(d) 573
Q.28 :-   एक व्यक्ति को 5 प्रतिशत प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से 2 वर्ष बाद 4000 रूपये के मूलधन पर कितनी रकम मिली होगी?
(a) 4161 रूपये
(b) 5200 रूपये
(c) 4400 रूपये
(d) 4100 रूपये
Q.29 :-   13 25 61 121 205 ?
(a) 323
(b) 326
(c) 324
(d) 313
Q.30 :-   (127.998 x 10.012 x √6400) ÷ 100 = ?²
(a) 34
(b) 49
(c) 32
(d) 35
Q.31 :-   यदि शब्द ENIGMATIC के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अलगे अक्षर द्वारा विस्थापित कर दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन को इसके पहले अक्षर से विस्थापित कर दिया जाए तो निम्नलिखित में से कोन बायीं और से छठा अक्षर होगा?
(a) F
(b) B
(c) S
(d) L
Q.32 :-   छः व्यक्ति एक सीधी पंक्ति में है सभी का मुख उतर की और है पंक्ति के एक छोर पर Q बैठा है Q तथा G के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है G के दायें दुसरे स्थान पर R बैठा है A के दायें तीसरें स्थान पर L बैठा है Q तथा B के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है B के ठीक दायें कोन बैठा है?
(a) कोई नही क्योकि B के दायीं छोर पर बैठा है
(b) L
(c) G
(d) A
Q.33 :-   शब्द TIRADES में प्रत्येक व्यंजन को उसके पहले वाले अक्षर से तथा प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद वाले अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाये तथा इन अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार पुनर्व्यवस्थित किया जाए तो दायीं और से चोथा अक्षर क्या होगा?
(a) F
(b) J
(c) Q
(d) C
Q.34 :-   शब्द GRANULES में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.35 :-   आप सीधे चल रहे है फिर आप बायीं और मुड गये यदि इस समय अस्त होता सूर्य आपकी बायीं और हो तो आरम्भ में आप किस दिशा में चल रहे थे?
(a) पूर्व-दिशा की और
(b) पश्चिम दिशा की और
(c) उतर दिशा की और
(d) दक्षिण दिशा की और
Q.36 :-   अनिल, राजू और रवि खुले मैदान में बने एक समबाहु त्रिभुज के कोनो पर खड़े है राजू अनिल तक पहुचने के लिए 3 किमी चलता है अनिल को रवि तक पहुचते और फिर अपने आरम्भिक स्थान पर वापस आने के लिए चलना पड़ेगा?
(a) 3 किमी
(b) 4 किमी
(c) 5 किमी
(d) 6 किमी
Q.37 :-   एक व्यक्ति दक्षिण दिशा में 10 मीटर चलता है फिर वह के 90° कोण पर बायीं तरफ मुड जाता है और 15 मीटर चलता है फिर वह 90° के कोण पर बायीं तरफ मुड़ जाता है और चलने लगता है अब वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.38 :-   यदि पानी को नीला, नीले को लाल, लाल को सफेद, सफेद को आसमानी, आसमानी को वर्षा, वर्षा को हरा, हरे को हवा कहा जाए तो दूध का रंग कैसा होगा?
(a) आसमानी
(b) हरा
(c) सफेद
(d) वर्षा
Q.39 :-   शब्द RTOU के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.40 :-   एक कक्षा में बैठे हुए 50 व्यक्तियों में राम का आगे से 35वाँ स्थान है राम के दायें , 5वें स्थान पर श्याम बैठा है, यदि मोहन को दांये से 12 स्थान है, तो दोनों के बीच कितने व्यक्ति बैठे है,(श्याम व मोहन के)
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.41 :-   R, H से अधिक कमाई करता है किन्तु T के सामने नही M, R से अधिक कमाई करता है, इनमे सबसे कम कमाई कोन करता है?
(a) H
(b) M
(c) T
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   एक व्यक्ति का परिचय देते हुए एक महिला ने कहा उसकी पत्नी मेरे पिता की इकलोते पुत्री है तो बताओ की उस व्यक्ति का उस महिला से क्या सम्बन्ध है?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पति
(d) पिता
Q.43 :-   यदि + का अर्थ -, - का अर्थ x, x का अर्थ ÷ और ÷ का अर्थ + हो तो 4 + 8 x 8 ÷ 8 - 2 का मान क्या होगा?
(a) 25
(b) 31
(c) 21
(d) 36
Q.44 :-   अंग्रेजी शब्द QUICKLY में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच उस शब्द में भी उतने ही अक्षर है, जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में है?
(a) दो
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) एक
Q.45 :-   शब्द COMMANDED के अक्षरों को एकान्तर क्रम में लिख के बाद प्रत्येक व्यंजन को आगे के अक्षर से तथा प्रत्येक स्वर को पीछे के अक्षर से बदल दिया जाए तो बाएं से 7 वां अक्षर होगा?
(a) M
(b) E
(c) L
(d) N
Q.46 :-   यदि MENTAL को 65 लिखा जाए तो MENTAL, ABILITY, TEST को क्या लिखे?
(a) 67, 78 44
(b) 65 78 64
(c) 65 11 1 44
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   सेना जिस प्रकार भूमि से सम्बन्धित है उसी प्रकार नोसेना किससे सम्बन्धित है?
(a) जहाज
(b) युद्ध
(c) जल
(d) एडमिरल
Q.48 :-   पांच लडके एक पंक्ति में बैठे हुए है A लड़का, D का बाई तरफ है और B की दाई तरफ है E लड़का B की बाई तरफ है परन्तु C की दायें तरफ है सिरों पर कोन बैठे हुए है?
(a) C और D
(b) A और B
(c) D और E
(d) C और E
Q.49 :-   एक चित्र की और इशारा करते हुए एक महिला कहती है की वह चित्र उसके पिता के इकलोते पुत्र की दादीजी की इकलोती बहु का है महिला की चित्र वाली महिला कोन है?
(a) माँ
(b) दादी
(c) पति
(d) बुआ
Q.50 :-   380 x 12.25 - 365 ÷ 15 = ?
(a) 4500
(b) 4550
(c) 4800
(d) 4630
Change

Advertisement :