Forgot password?    Sign UP

SBI-PO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   People discovered the alternate sources of energy when fossil fuel reserves starts to deplete.
(a) start to deplete
(b) starting to deplete
(c) started to deplete
(d) start with deplete
Q.2 :-   It is unreasonable to distort the statement of a man simply because he does not agree with your opinions.
(a) discourage
(b) denounce
(c) bend
(d) encourage
Q.3 :-   Wait here.................,
(a) while i come back
(b) unless i return back
(c) till i come back
(d) none of these
Q.4 :-   I had met him after the the party where he had been given an inspiring speech.
(a) when he had
(b) where he would have
(c) in which he was given
(d) where he had
Q.5 :-   Try to be diplomatic when you refuse any invitation, so far not to cause bad feelings.
(a) as far not
(b) so as not
(c) if as far not
(d) so far as
Q.6 :-   Curiously enough the very passages which set out to clarify only ............ the details are served up in .................. three-page paragraphs which stupefy the reader.
(a) adumbrate, excessive
(b) obscure, succinct
(c) mystify, stimulating
(d) obfuscate, monolithic
Q.7 :-   This is the common................. followed by employees in companies.
(a) sense
(b) practice
(c) outcome
(d) result
Q.8 :-   The swoed of tipu sultan was recently brought at an auction by an indian for 2 crore?
(a) brought in a
(b) brought in an
(c) bought in an
(d) bought at a
Q.9 :-   Some people have a habit of wearing their heart on their sleeves.
(a) bearing their heart on their sleeves
(b) wearing heart on their sleeves
(c) wearing their heart on sleeves
(d) no correction required
Q.10 :-   How does a photography looks depends upon what parts of the scene you include or exclude.
(a) does a photograph look
(b) a photograph looks
(c) a photograph does look
(d) no correction required
Q.11 :-   The morning ............. was shattered by her terrified screams.
(a) routine
(b) tranquility
(c) excitement
(d) prayers
Q.12 :-   She expects that her son............. .
(a) can return
(b) may return
(c) should return
(d) none of these
Q.13 :-   ..................there while my father had forbidden me?
(a) do i need go
(b) need i go
(c) need i have gone
(d) none of these
Q.14 :-   When the robbers had put all the money in the bag they..........
(a) fled
(b) fleed
(c) flee
(d) none of these
Q.15 :-   He............suddenly and knocked him down.
(a) arose
(b) raised
(c) rose
(d) none of these
Q.16 :-   The robbers not only injured the landlord but also decamped.....................body.
(a) with
(b) off
(c) about
(d) none of these
Q.17 :-   The arrival of the mother-in-law in the family proved a rift-in the lute.
(a) brought about disharmony
(b) brought about a disciplined atmosphere
(c) caused unnecessary worries
(d) none of these
Q.18 :-   एक रेलगाड़ी 300 मी लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को 38 सेकंड में पार करती है जबकि एक सांकेतिक पोल को 18 सेकंड में पार करती है तो रेलगाड़ी की रफ्तार किमी./घंटा में क्या है?
(a) तय नही किया ज सकता
(b) 72
(c) 48
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   1220 का 56.5% - 1100 का 26.2% = (?)² + 301.1
(a) 200
(b) - 10
(c) 100
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   986.23 + 7.952 + 8176.158 = ?
(a) 9170.340
(b) 9169.230
(c) 9241.908
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   (32.13)² + (23.96)² - (17.11)² = ?
(a) 1270
(b) 1420
(c) 1450
(d) 1310
Q.22 :-   28.314 - 31.427 + 113.928 = ? + 29.114
(a) 81.711
(b) 80.701
(c) 71.711
(d) 81.701
Q.23 :-   7 मेजों और 12 कुर्सियों की लागत 48250 है 21 मेजों और 36 कुर्सियों की लागत कितनी होगी?
(a) 96500
(b) 125500
(c) 144750
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   6084 को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए उसमे कोनसी न्यूनतम संख्या जोड़ी जानी चाहिए?
(a) 18
(b) 48
(c) 62
(d) कुछ भी नही
Q.25 :-   एक परीक्षा में पास होने के लिए कुल अंको में से 40% अंक पाना अपेक्षित है एक विद्यार्थी को 265 अंक मिलते है और उसे 55 अंको से फेल घोषित किया जाता है अधिकतम कुल कितने अंक किसी विद्यार्थी को मिल सकते है?
(a) 800
(b) 750
(c) 650
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   किसी संख्या के दोगुने और 42 के तीन गुना का योग 238 है संख्या के तीन गुना और 42 के दोगुने का योग क्या होगा?
(a) 245
(b) 250
(c) 252
(d) 264
Q.27 :-   शब्द CLOUD के अक्षर अलग अलग कितनी तरह से क्रमबद्ध किए जा सकते है?
(a) 24
(b) 240
(c) 120
(d) 60
Q.28 :-   किसी संख्या का 6/11 दूसरी संख्या के 22% के बराबर है दूसरी संख्या तीसरी संख्या के एक चोथाई के समान है तीसरी संख्या 2400 है पहली संख्या का 45% क्या होगा?
(a) 109.8
(b) 111.7
(c) 117.6
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   एक परीक्षा में, आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के लिए पास होने हेतु न्यूनतम प्रतिशत क्रमश 40% और 54% है अनारक्षित वर्ग के एक उम्मीदवार ने 300 अंक पाए और वह 24 अंको से फल हो गया इस परीक्षा में पास होने के लिए आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अंक कितने है?
(a) 280
(b) 254
(c) 230
(d) 240
Q.30 :-   अमन ने 40000 लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया 6 माह बाद सामंत 60000 लगाकर तथा उसके 3 माह बाद रचित 50000 लगाकर साझीदार हो गया 2 वर्ष बाद इनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
(a) 5 : 8 : 9
(b) 36 : 32 : 25
(c) 15 : 8 : 13
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   यदि कामगार 3 दिन में 60 किग्रा गेहू इकट्ठा करते है तो 8 कामगार 5 दिन में कितने किग्रा गेहू इकट्ठा करेंगे?
(a) 80 किग्रा
(b) 100 किग्रा
(c) 120 किग्रा
(d) 160 किग्रा
Q.32 :-   खिलोने की एक दूकान का मालिक ग्राहक से लागत कीमत पर 33% अधिक लेता है ग्राहक ने एक खिलोने के लिए 4921 अदा किए, तो उस खिलोने की लागत कीमत क्या है?
(a) 3850
(b) 3700
(c) 3550
(d) 3900
Q.33 :-   [(222)² ÷ 48 x 16] ÷ 24 = ?
(a) 654.25
(b) 624
(c) 684.5
(d) 678.75
Q.34 :-   एक संख्या में से 600 के 75% का दो-तिहाई घटाने पर प्राप्त मूल्य 320 है यह संख्या क्या है?
(a) 300
(b) 620
(c) 720
(d) 500
Q.35 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं और 8वें अक्षर के दायीं और 9वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b) Q
(c) M
(d) R
Q.36 :-   यदि कांता पहले उतर दिशा में चलती है फिर पश्चिम की और मुडती है फिर दायें मुडती है बताओं अब वह किस दिशा में जा रही है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.37 :-   एक परिवार में दादी, पिता, माता चार पुत्र तथा उनकी पत्नियों और हर पुत्र के एक बैठा तथा दो बेटियाँ है, परिवार में कुल कितनी महिलाएं है?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 24
Q.38 :-   AC, FH, KM, ?
(a) OQ
(b) PR
(c) QS
(d) OR
Q.39 :-   एक लाल साड़ी पहने महिला की और संकेत करते हुए एक नीली साडी पहने दूसरी महिला ने कहा इसके चाचा की बहन मेरे पुत्र की चाची है बताइये की नीली साड़ी वाली महिला लाल साड़ी वाली महिला की क्या थी?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) नानी
(d) बुआ
Q.40 :-   मेरे पिता की बहिन के इकलोते भाई की पत्नी की पुत्री मेरी रिश्ते में क्या लगेगी?
(a) बहन
(b) माँ
(c) पुत्री
(d) भाभी
Q.41 :-   अभिषेक का जन्मदिन माह के तीसरे शनिवार है उसी माह का तीसरा दिन सोमवार है निम्न में से किस दिनाक को अभिषेक का जन्मदिन पड़ेगा?
(a) 14
(b) 15
(c) 17
(d) 16
Q.42 :-   दस वर्ष पूर्व हेमा, गीता से आयु में दोगुनी बड़ी थी यदि अब से दस वर्ष बाद हेमा की आयु 40 वर्ष होगी तो आज गीता की आयु क्या होगी?
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Q.43 :-   एक बस में निश्चित संख्या में कुछ यात्री थे जयपुर पहुचते ही 30 पुरुष उतर गये व 25 चढ़ जाते है अजमेर पहुचते ही 16 पुरुष चढ़ जाते है व 2 पुरुष उतरते है यदि अब बस में 89 यात्री है तो प्रारम्भ में बस में कितने यात्री थे?
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 89
Q.44 :-   एक घड़ी की दोनों सुइयों 1 दिन में कितनी बार लम्बवत स्थिति में होती है?
(a) 11 बार
(b) 22 बार
(c) 44 बार
(d) 48 बार
Q.45 :-   प्लेट : रोटी :: कप : ?
(a) चाय
(b) सब्जी
(c) पानी
(d) शर्बत
Q.46 :-   कार : दोड़ना तो कोनसा युग्म सही है?
(a) मछली - पानी
(b) सांप - रेंगना
(c) तोता - उड़ना
(d) मछली - मेंढक
Q.47 :-   15 : 225 :: 18 : ?
(a) 324
(b) 228
(c) 255
(d) 342
Q.48 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) लहर
(b) प्रवाह
(c) ज्वार-भाटा
(d) तूफ़ान
Q.49 :-   निम्न में से कोनसी संख्या भिन्न है?
(a) 9100
(b) 8110
(c) 1189
(d) 1234
Q.50 :-   नीचे दिए गये चार समूहों में से उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गये समूह के समान है दिया गया समूह(48, 64, 78)
(a) 13, 28, 44
(b) 17, 25, 42
(c) 16, 43, 58
(d) 78, 48, 64
Change

Advertisement :