Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है?
(a) डाईन/सेमी
(b) न्यूटन/मी.
(c) न्यूटन/मी.²
(d) मी.²/से.
Q.2 :-   किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पिटा जाए, तो उसमे कौन सा नियम लागू होता है?
(a) गति का पहला नियम
(b) गति का दूसरा नियम
(c) गति का तीसरा नियम
(d) ये सभी
Q.3 :-   भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल होता है?
(a) 6 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 15 घंटे
(d) 24 घंटे
Q.4 :-   गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
(a) आइन्स्टीन ने
(b) गैलिलियो ने
(c) न्यूटन ने
(d) कोपरनिकस ने
Q.5 :-   ताप का SI मात्रक है?
(a) सेल्सियस
(b) केल्विन
(c) सेंटीग्रेड
(d) फोरेनहाईट
Q.6 :-   जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योकि?
(a) पानी जमने पर शिकुड़ता है
(b) पानी जमने पर फेलता है
(c) पानी गर्म करने पर फेलता है
(d) बोतल हिमांक पर शिकुड्ती है
Q.7 :-   मोटरगाडी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्योकि?
(a) पानी का घनत्व कम होता है
(b) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
(c) पानी सस्ता होता है
(d) पानी कम ताप पर मिलता है
Q.8 :-   ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है?
(a) संवेग
(b) ऊर्जा
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   ध्वनि का तात्व किस पर निर्भर करता है?
(a) आवृति पर
(b) तीर्वता पर
(c) वेग पर
(d) आयाम पर
Q.10 :-   अनुरणन काल तथा होल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है?
(a) डॉप्लर ने
(b) न्यूटन ने
(c) सेबीन ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   किसी अवरोध की कोर से प्रकाश का मुड़ना कहलाता है?
(a) विक्षेपण
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) व्यतिकरण
Q.12 :-   समुन्द्र नीला प्रतीत होता है?
(a) अधिक गहराई के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की उपरी सतह के कारण
Q.13 :-   किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है जिसे वह?
(a) अवशोषित करता है
(b) अपरिवर्तित करता है
(c) प्रकीर्णन करता है
(d) परावर्तित करता है
Q.14 :-   सूर्य छिपने से पहले दीर्घवृतीय प्रतीत होता है?
(a) उस समय सूर्य अपना आकार परिवर्तित कर लेता है
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है
(c) प्रकाश का अपवर्तन का प्रभाव पड़ता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोन सर्वोतम विधुत चालक है?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) एल्मुनियम
(d) चांदी
Q.16 :-   एक 100 वाट का बल्ब 10 घंटे जलता है तो 5 रु. प्रति यूनिट की दर से विधुत खर्च होगा?
(a) 5 रु.
(b) 50 रु.
(c) 25 रु.
(d) 10 रु.
Q.17 :-   विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया?
(a) हेनरी द्वारा
(b) ओर्स्टेड द्वारा
(c) फेराड़े द्वारा
(d) वोल्टा द्वारा
Q.18 :-   परमाणु विधुतत होते है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   रेडियोधर्मि तत्व किसका उत्सर्जन करते है?
(a) पराबेगनी किरणों का
(b) अवरक्त तरंगे
(c) रेडियो तरंगे
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   रेडियोधर्मी पदार्थ में किन दोरान कोई परिवर्तन नही होता?
(a) बीटा उत्सर्जन
(b) अल्फ़ा उत्सर्जन
(c) गामा उत्सर्जन
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   निम्न में से सहसंयोजी कोनसा एक योगिक है?
(a) केल्सियम क्लोराइड
(b) मेंग्निशियम फलुराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) कार्बन ट्रेटाक्लोराइड
Q.22 :-   क्षारीय घोल का ph मान होता है?
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) 0
Q.23 :-   गैसीय समीकरणों pv = nRT में R सूचित किया जाता है?
(a) गैस के किसी भी परमाणु को
(b) एक ग्राम गैस को
(c) एक मोल गैस को
(d) एक लीटर गैस को
Q.24 :-   एल.पी.जी का मुख्य घटक है?
(a) मीथेन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन
(d) पेंटें
Q.25 :-   आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु आयतन
(d) परमाणु घनत्व
Q.26 :-   फोटोग्राफी में सामान्यता प्रयोग किय जाने वाले हाइपो का रासायनिक नाम है?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सिल्वर नाइट्रेट
(c) सोडियम नाइट्रेट
(d) सिल्वर आयोडाइड
Q.27 :-   प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम है?
(a) केल्शियम क्लोराइड
(b) केल्शियम नाइट्रेट
(c) केल्शियम सल्फेट हाईड्रेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   केलोरीमीटर बनाया जाता है?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) एलुमिनियम
Q.29 :-   शुद्ध सोना होता है?
(a) 18 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 10 कैरेट
(d) 100 कैरेट
Q.30 :-   नाभिकीय रिएक्टर में ईधन के रूप में कार्य करता है?
(a) कोयला
(b) युरेनियम
(c) रेडियम
(d) डीजल
Q.31 :-   बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक एलॉय है?
(a) कोपर,सिल्वर और निकेल
(b) कोपर , जिंक और निकेल
(c) कोपर ,जिंक और एलुमिनियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   माणिक का लाल रंग किसकी मोजुदगी के कारण होता है?
(a) क्रोमियम ऑक्साइड
(b) केल्सियम ऑक्साइड
(c) लोह ऑक्साइड
(d) जिंक ऑक्साइड
Q.33 :-   पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमाक ----
(a) बढ़ जायेगे
(b) घट जायेंगे
(c) क्रमश बढ़ और घट जायेंगे
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   Historia plantarum पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) अरस्तु
(b) डार्विन
(c) थियोफ्राट्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   हाइड्रोफाइट्स होते है?
(a) समुंद्री जीव
(b) जलीय पोधे
(c) पादप रोग
(d) जडविहीन पोधा
Q.36 :-   हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) विषाणु
(d) प्रोटोजोवा
Q.37 :-   वृक्षों की छालो पर उगने वाले कवको को कहते है?
(a) कोर्टीकोल्स
(b) जुफिलस
(c) साक्सीकोलम
(d) कोप्रीफिल्स
Q.38 :-   साबूदाना किससे बनता है?
(a) साइकस
(b) पाइनस
(c) सेड्र्म
(d) ये सभी
Q.39 :-   पूर्ण पुष्प में पाया जाता है?
(a) पुमंग एवं जायँग
(b) सभी चारो चक्र
(c) दल ,पुमंग एवं जायँग
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   फलो का वह प्रकार जिसमे लीची को रखा जा सकता है वह है?
(a) डुप
(b) एकबीजी बेरी
(c) नट
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   कपास के रेशे होते है?
(a) तने से निकाले गये तंतू
(b) बीजो के अधिचर्मी रोम
(c) फलो के अधिचर्मी रोम
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   एक कोशिका आयतन में बढती है जब वह रखी जाती है?
(a) एक सम्प्रासरी विलयन में
(b) एक अल्प्रासरी विलयन में
(c) एक अतिपरासरी विलयन में
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   कार्बन डाईऑक्साइड गैस मुक्त होती है?
(a) रसारोहन के अंतर्गत
(b) वाष्पोत्सर्जन के अंतर्गत
(c) प्रकाश संश्लेषण के अंतर्गत
(d) श्वसन के अंतर्गत
Q.44 :-   धान का प्रसिद्ध रोग खेरा किसके कारण होता है?
(a) फास्फोरस की कमी के कारण
(b) जस्ते की कमी के कारण
(c) विषाणु के कारण
(d) जीवाणु के कारण
Q.45 :-   जीन शब्द का सर्वप्रथम किसने किया?
(a) वाल्डेयर
(b) वाटसन
(c) क्रिक
(d) जोहानसन
Q.46 :-   प्रोग्रेम्ड सेल डेथ का कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है?
(a) एपोप्टोसिस
(b) एन्जिंग
(c) डीजेनरेशन
(d) निक्रोसिस
Q.47 :-   समुन्द्र किनारे की वनस्पति कहलाती है?
(a) लव्नोद्भिद वनस्पति
(b) ज्लोद्भिद वनस्पति
(c) स्मोद्भिद वनस्पति
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   काजीरंगा किसलिए जाना जाता है?
(a) गैंडा के लिए
(b) पक्षी के लिए
(c) बाघ के लिए
(d) शेर के लिए
Q.49 :-   लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरो में लोह सकित्मयता रोग होने का कारण है?
(a) सीसा
(b) मरकरी
(c) केडमियम
(d) सिलिका
Q.50 :-   आर्थिनोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) पक्षी
(b) स्तनधारी
(c) चमगादड़
(d) मछली
Change

Advertisement :