Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है, यह है?
(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   हवाई जहाज में फाउनटन पेन से स्याही बाहर निकल आती है, क्योंकि?
(a) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है
(b) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में वृदि होती है
(c) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   जब शुद्द जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्ठ तनाव?
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) अपरिमित हो जाता है
Q.4 :-   दूध से क्रीम निकालने पर...?
(a) दूध का घनत्व घटता है
(b) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है
(c) दूध का घनत्व बढ़ता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है?
(a) 280
(b) 310
(c) 269
(d) 32
Q.6 :-   निम्नलिखित में से कोनसा ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है?
(a) ठंडा पानी
(b) गर्म पानी
(c) समुद्र का पानी
(d) आस्वित पानी
Q.7 :-   वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है?
(a) हिमांक
(b) कव्थनांक
(c) क्रांतिक ताप
(d) त्रिक बिंदु
Q.8 :-   खाना पकाने वाले बर्तनों के निचे का हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है?
(a) उसे रोजाना साफ़ करना पड़ता है
(b) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है
(c) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   साधारण बातचीत के ध्वनि की तीवृता होती है?
(a) 20-30 डेसिबल
(b) 30-50 डेसिबल
(c) 30-40 डेसिबल
(d) 50-60 डेसिबल
Q.10 :-   एक जेव पद्धति जिसमे पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है?
(a) सोनोग्राफी
(b) इसीजी
(c) इइजी
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक सरंचना के कारण
(b) प्रकाश के अवशोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
Q.12 :-   पानी में हवा का बुलबुला वेसे ही काम करता है जैसे?
(a) अवतल लेंस
(b) उतल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) उतल दर्पण
Q.13 :-   मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
(a) कोर्निया से
(b) नेत्र तारा से
(c) रेटिना से
(d) लेंस से
Q.14 :-   बरसात के दिनों में जल पर छोटी तेलिये परतो में चमकीले रंग दिखाई देते है यह किसके कारण होता है?
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध ------
(a) आधा रह जायेगा
(b) दुगुना हो जायेगा
(c) सोलह गुना हो जायेगा
(d) ये सभी
Q.16 :-   तीन पीन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए?
(a) आधार से
(b) सजीव से
(c) उदासीन से
(d) किसी भी सीरे से
Q.17 :-   निम्न में से कोन न तो तत्व है न ही योगिक है?
(a) वायु
(b) जल
(c) पारा
(d) सोडियम क्लोराइड
Q.18 :-   किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नही होता किन्तु प्र्चक्रण होता है?
(a) इलेक्ट्रान
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रिनो
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   नाभिकिय विखंडन के दोरान श्रंखला अभिक्रिया को नियंत्रण करने के लिए न्यूट्रोनो का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) बोरोन
(b) भारी पानी
(c) युरेनियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   ट्राईटियम में प्रोटॉन और न्युट्रोन की संख्या क्रमस क्या है?
(a) 1p और 1n
(b) 1p और 2n
(c) 1p और 3n
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   निम्नलिखित रसायानिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी योगिको में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है?
(a) कार्बन
(b) फ़्लोरिन
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Q.22 :-   निश्चित ताप पर किसी गेस के दिए गये हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है यह नियम है?
(a) चार्ल्स का नियम
(b) बोयल का नियम
(c) डाल्टन का नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   जेविक उपत्रेरक है?
(a) एमिनो अम्ल
(b) एंजाइम
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   सोडियम बाईकार्बोनेट को अग्निशमन के रूप में क्यों प्रयोग किया जाता है?
(a) आग की गर्मी प्राप्त कर यह co2 गेस उत्पन्न करता है
(b) आग की गर्मी प्राप्त करके यह जल उत्पन्न करता है
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   सबसे भारी धातु है?
(a) चांदी
(b) ओस्मियम
(c) सोना
(d) पीतल
Q.26 :-   मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है?
(a) किसेराईट
(b) कार्नालाईट
(c) डोलोमाइट
(d) मेग्नेसाईट
Q.27 :-   निम्न में से किस धातु की अधिक मात्रा से मनुष्य को सिड्रोसिस नामक बिमारी हो जाती है?
(a) लोहा
(b) पारा
(c) तांबा
(d) पीतल
Q.28 :-   लकड़ी की वस्तुओ को कीड़ो से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है?
(a) जिंक क्लोराइड का
(b) सोडियम क्लोराइड का
(c) अमोनिया क्लोराइड का
(d) सिल्वर ब्रोमाइड का
Q.29 :-   निम्नलिखित में कोन सर्वाधिक स्थाई तत्व है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) रेडियम
(d) सीसा
Q.30 :-   निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते है?
(a) Zn व S
(b) K व Hg
(c) Sr व Ba
(d) Cr व Ni
Q.31 :-   निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नही होती है?
(a) हेमाटाईट
(b) बोक्साईट
(c) क्रायोलाईट
(d) केल्साईट
Q.32 :-   निम्न में से किसे भविष्य का तत्व कहा जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) पोटेशियम
(c) प्लेटिनम
(d) फास्फेट
Q.33 :-   सभी जैव योगिको का अनिवार्य मूल तत्व है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गंधक
Q.34 :-   पीडोलोजी में अध्ययन किया जाता है?
(a) पादप रोगों का
(b) भूमि का
(c) प्रदूषण का
(d) चट्टानों का
Q.35 :-   मूल गर्न्थिकाओ पायी जाती है?
(a) कुछ लेग्युमिंस पादपो तथा कुछ अन्य पोधो में भी
(b) केवल कुछ लेग्युमिनस पादपो में
(c) सभी लेग्युमिनस पादपो में किन्तु अन्य पोधो में कभी नही
(d) सभी पोधो में
Q.36 :-   निम्नलिखित में से कोनसा रोग विषाणु के कारण होता है?
(a) चेचक
(b) यक्ष्मा
(c) मलेरिया
(d) हेजा
Q.37 :-   एफ्ला विष किससे बनते है?
(a) कवक
(b) जीवाणु
(c) विषाणु
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   स्तंभ मूल होती है?
(a) मुसला जड़े
(b) पुलकित जड़े
(c) शाखान्वित जड़े
(d) अपस्थानिक जड़े
Q.39 :-   वर्तिकाग्र सदैव खुरदरा एवं चिपचिपा होता है?
(a) जल परागित पुष्पों में
(b) कीट परागित पुष्पों में
(c) सभी प्रकार के पुष्पों में
(d) वायु परागित पुष्पों में
Q.40 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सुमेलित नही है?
(a) अमरबेल-तना परजीवी
(b) चन्दन-जड़ परजीवी
(c) आर्किड-अधिपादप
(d) घटपर्णी-ज्लोद्भिद
Q.41 :-   निम्न रेशो में से कोन पोधे के त्तने का उत्पाद नही है?
(a) कपास
(b) जुट
(c) पटसन
(d) सन
Q.42 :-   पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते है?
(a) वाष्पोत्सर्जन व श्वसन
(b) श्वसन व पाचन
(c) प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   ओक्सेनोमीटर का प्रयोग करते है?
(a) प्रकाश संश्लेषण की दर मापने में
(b) वृद्धि को मापने में
(c) रसाकर्षण को मापने में
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उतरदायी है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) कैम्बियम
(d) कार्टेक्स
Q.45 :-   कोनसी रचना जंतु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है?
(a) राइबोसोम
(b) माईट्रोकोंड्रीया
(c) सेंट्रोमीटर
(d) सेंट्रीओल
Q.46 :-   निम्नलिखित पोषको में से कोनसा एक पोधो की कोशिका भित्ति का एक संरचनात्मक घटक है?
(a) मेगनीज
(b) पोटेशियम
(c) फास्फोरस
(d) कैल्सियम
Q.47 :-   मेनग्रोव की खेती के लिए निम्न में से कोनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(a) कलिम्पोंग का लावा जंगल
(b) ओडिशा का दंद्करान्य जंगल
(c) दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल
(d) उतराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क
Q.48 :-   एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को कहा जाता है?
(a) जीवजात
(b) पारिस्थितिकीय पद्छाप
(c) जिवोम
(d) निकेत
Q.49 :-   वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है?
(a) कोस्मिक किरणों को
(b) इन्फ्रारेड किरणों को
(c) अल्ट्रावायलेट किरणों को
(d) सभी विकिरणों को
Q.50 :-   विज्ञान की वह शाखा न्यूरोलोजी से कोनसा अंग का अध्ययन किया जाता है?
(a) स्नायु तंत्र
(b) सीना
(c) आँखों
(d) निपुल्स
Change

Advertisement :