Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि किसी चलती हुई वस्तु के वेग को दो गुना कर दिया जाए, तो उसका/उसकी.....?
(a) त्वरण दुगुना हो जाता है
(b) गतिज उर्जा दुगुनी हो जाती है
(c) गतिज उर्जा चार गुना हो जाती है
(d) भार दोगुना हो जाता है
Q.2 :-   पहाड़ों पर कभी कभी व्यक्तियों के नाक व मुंह से खून निकलने लगता है, क्योंकि?
(a) उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब घटता है
(b) उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब बढ़ता है
(c) उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब समान है
(d) उंचाई बढ़ने से रक्त दाब बढ़ता है
Q.3 :-   स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है, गेंद गिरती है?
(a) उसके पीछे
(b) उसके सामने
(c) उसके बगल में
(d) उसके हाथ में
Q.4 :-   साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है?
(a) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
(b) यह घोल को शक्ति देता है
(c) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
(d) साबुन उत्प्रेरक की तरह काम करता है
Q.5 :-   इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
(a) लाल
(b) बेंगनी
(c) पिला
(d) नीला
Q.6 :-   कमरे में रखे हुवे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुला छोड़ दिया जाय तो कमरे का तापमान होगा?
(a) ठंडा होगा
(b) गर्म होगा
(c) कोई प्रभाव नही होगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   पानी का त्रिगुणात्मक बिंदु होता है?
(a) 273.16°C
(b) 273.16°F
(c) 273.16K
(d) 373.16K
Q.8 :-   किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है?
(a) पिंड के द्रव पर
(b) पिंड को उपलब्ध कराई गई ऊष्मा पर
(c) पिंड के द्रवमान पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   मेक अंको का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है?
(a) ध्वनि के
(b) जलयान के
(c) वायुयान के
(d) अंतरिक्षयान के
Q.10 :-   एक जेट वायुयान 2 मेक के वेग से हवा में उड़ रहा है जब ध्वनि का वेग 332 मी./से. है तो वायुयान की चाल कितनी है?
(a) 166 मी./से.
(b) 664 मी./से.
(c) 332 मी./से.
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   चन्द्र ग्रहण घटित होता है?
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्धचन्द्र के दिन
(d) अमावस्या व पूर्णिमा के दिन
Q.12 :-   अभिसारी लेंस वह होता है जो?
(a) किरणों को फेलता है
(b) किरणों को एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
Q.13 :-   आँख के किस भाग द्वारा आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है?
(a) रेटिना
(b) कोर्निया
(c) आइरिस
(d) आई बोल
Q.14 :-   किसी तारे के रंग से पता चलता है उसके?
(a) भार का
(b) ताप का
(c) आकार का
(d) दुरी का
Q.15 :-   घरो में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते है?
(a) श्रेणी क्रम में
(b) समांतर क्रम में
(c) मिश्रित क्रम में
(d) ये सभी
Q.16 :-   ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते है?
(a) AC को DC में बदलने के लिए
(b) DC को AC में बदलने के लिए
(c) DC वोल्टेज को अपचयन करने के लिए
(d) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
Q.17 :-   निम्न में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नही है?
(a) सीमेंट
(b) रेत
(c) मिटटी का तेल
(d) कांच
Q.18 :-   किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रान की कुल ऊर्जा-----
(a) ऋणात्मक नही हो सकती
(b) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
(c) कभी धनात्मक नही हो सकती
(d) सदा धनात्मक होती है
Q.19 :-   किस रेडियोसक्रिय तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के नाम पर रखा गया है?
(a) रेडियम
(b) पोलोनियम
(c) युरेनियम
(d) पेलेदियम
Q.20 :-   वे आयन जिनमे इलेक्ट्रानो की संख्या होती है कहलाते है?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रोनिक
(d) समइलेक्ट्रानिक
Q.21 :-   ऑक्सीजन की धनात्मक ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल?
(a) OF2
(b) CL2O
(c) H2O
(d) N2O
Q.22 :-   मनुष्य के खून का ph...........होता है?
(a) कम अम्लीय
(b) कम क्षारीय
(c) अधिक अम्लीय
(d) अधिक क्षारीय
Q.23 :-   उत्प्रेरक विष किस प्रकार कार्य करता है?
(a) उत्प्रेरक से रासायनिक संयोग करता है
(b) उत्प्रेरक सतह पर मुक्त संयोजनकर्ता से संयोग करके
(c) किसी अभिकारक से संयोग करके
(d) उत्प्रेरक का स्कंदन करके
Q.24 :-   दहन की वह क्रिया जिसमे ऊष्मा एवं प्रकाश अल्प समय में उत्पन्न हो जाते है कहलाते है?
(a) द्रुत दहन
(b) स्वत दहन
(c) मंद दहन
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   आवर्त सारणी में दो तत्व का नाम फ्रांस के नाम पर है से एक फ्रान्सियम है तो दूसरा कोनसा है?
(a) फ़्लोरिन
(b) क्रोमियम
(c) फर्मियम
(d) गेलियम
Q.26 :-   फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सोडियम नाइट्राइट
(d) सोडियम नाइट्रेट
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा धातु अमलगम नही बनाता है?
(a) सोडियम
(b) पोटेसियम
(c) तांबा
(d) लोहा
Q.28 :-   धान का खेरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) जस्ता
(c) केल्शियम
(d) मैग्नीशियम
Q.29 :-   सीसा का निष्कर्षण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है?
(a) गैलेना
(b) सिसुराईट
(c) सिनेबार
(d) हेमेटाईट
Q.30 :-   प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण पाई जाती है?
(a) पोटेशियम
(b) लिथियम
(c) सोडियम
(d) फ़्लोरिन
Q.31 :-   पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव है?
(a) तांबा और जस्ता
(b) जस्ता और टिन
(c) तांबा और टिन
(d) तांबा ,टिन और जस्ता
Q.32 :-   कोनसा तत्व सूर्य में सर्वाधिक पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ऑर्गन
(d) क्रिप्टोन
Q.33 :-   पुराने तेल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परक्साइड
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   स्पर्मोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) बीज
(b) पतियों
(c) फल
(d) परागकण
Q.35 :-   निम्न में से सबसे छोटा जीव है?
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) यीस्ट
Q.36 :-   सार्स क्या है?
(a) संघटन
(b) विषाणु जनित रोग
(c) युद्धपोत
(d) संचार प्रणाली
Q.37 :-   प्रथम वियुक्त प्रतिजेविकी कोनसा था?
(a) टेरामायसिन
(b) निओमायसिन
(c) पेनिसिलन
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   निम्नलिखित में कोनसा एक जड नही है?
(a) आलू
(b) गाजर
(c) शकरकंद
(d) मुली
Q.39 :-   जो परागण बंद पुष्पों में होता है कहलाता है?
(a) कलीस्टोगेमि
(b) एलोगेमी
(c) ओटोगेमि
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   बीजो को किस स्थिति में संरक्षित किया जा सकता है?
(a) ठंड और नम स्थिति
(b) गर्म और शुष्क स्थिति
(c) ठंड और शुष्क स्थिति
(d) गर्म और नम स्थिती
Q.41 :-   दाले किसका एक अच्छा स्रोत है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) सेल्युलोज
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   पोधे में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमे होती है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) पूरा पोधा
Q.43 :-   पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुडा है?
(a) एच ,जी ,खुराना
(b) जे.सी.बोस
(c) सी.वी.रमन
(d) मेघनाथ साहा
Q.44 :-   गेहू से सम्बंधित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक है?
(a) के.सी .मेहता
(b) एच.सी.बोल्ड
(c) डी,डी ,पंत
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   आनुवंशिकता शब्द किसने गढ़ा है?
(a) मॉर्गन
(b) मेंडल
(c) बेटसन
(d) जोहानसन
Q.46 :-   कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव कहलाता है यह किससे बनता है?
(a) केवल कोशिका द्रव से
(b) कोशिकद्र्व एवं केन्द्रक द्रव
(c) केवल केन्द्रक द्रव
(d) कोशिकद्र्व , केन्द्रकद्रव और अन्य कोशिकांग
Q.47 :-   सोर ऊर्जा का सबसे बड़ा योगिकीकरण कोन है?
(a) बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोवा
(c) कवक
(d) हरे पोधे
Q.48 :-   धारणीय विकास जिनके उपयोग के सन्दर्भ में अंतर पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) सामाजिक संसाधन
(c) ओद्योगिक संसाधन
(d) भोतिक संसाधन
Q.49 :-   वायुमंडल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है वह कहा स्थित है?
(a) आर्कटिक महासागर के उपर
(b) अंटार्कटिका महासागर के उपर
(c) भारत के ऊपर
(d) अलास्का के उपर
Q.50 :-   मधुमखियो का अध्ययन किया जाता है?
(a) एपिकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) होर्टीकल्चर
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :