Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(a) दुरी
(b) समय
(c) पैस्कल
(d) वोल्ट
Q.2 :-   किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते है, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है?
(a) गतिहीनता
(b) जड़त्व
(c) कुल भार
(d) अक्रियता
Q.3 :-   जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए, तो यह किस बात का द्दोतक है?
(a) सर्द मौसम
(b) आंधी या झंझावत की संभावना
(c) गर्म मौसम
(d) शुष्क मौसम
Q.4 :-   श्यानता की इकाई है?
(a) पास्कल
(b) प्वाईजुली
(c) प्वाइज
(d) ये सभी
Q.5 :-   द्रवचालित ब्रेक किसके नियम पर कार्य करता है?
(a) थोमसन नियम
(b) बर्नोली प्रमेय
(c) न्यूटन नियम
(d) पास्कल नियम
Q.6 :-   सेल्सियस पैमाने का 0°C फारेन्हाईट स्केल के कितने डिग्री के बराबर होगा?
(a) 5°F
(b) 10°F
(c) 32°F
(d) 212°F
Q.7 :-   शीतकाल में कपडे हमे गर्म रखते है क्योकि?
(a) ऊष्मा प्रदान करते है
(b) ऊष्मा का विकिरण नही करते है
(c) वायु को शरीर के संपर्क में आने से रोकते है
(d) शरीर की ऊष्मा को बहार जाने से रोकते है
Q.8 :-   जल का कव्थनांक---
(a) सदेव 100°C होता है
(b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है
(c) आपेक्षिक आद्रता पर निर्भर करता है
(d) जल की खुली सतह के उपर के दाब पर निर्भर करता है
Q.9 :-   सेल्सियस में माप का कोनसा तापक्रम 300 K के बराबर है?
(a) 10°C
(b) 30°C
(c) 300°C
(d) 27°C
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक वायु में ध्वनि तरंगो द्वारा उत्पादित नही होता है?
(a) धुर्वण
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
Q.11 :-   प्राध्वनिक विमान..........नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करता है?
(a) संक्रमण तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अनुप्रस्थ तरंग
(d) ध्वनि बूम
Q.12 :-   पानी में डूबी हुई लकड़ी मुड़ी हुई क्यों दिखाई देती है?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   डायोप्टर किसकी इकाई है?
(a) लेंस की क्षमता
(b) प्रकाश की तीव्रता
(c) लेंस की फोकस दुरी
(d) ध्वनि की तीव्रता
Q.14 :-   निकट द्रष्टि दोष की मुक्ति होती है?
(a) अवतल लेंस से
(b) अवतल दर्पण से
(c) उतल लेंस
(d) उतल दर्पण
Q.15 :-   विकिरण की कण प्रकृति की पुष्ठी किससे की जाती है?
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकाश वेधुत प्रभाव
(c) विवर्तन
(d) धुर्वीकरण
Q.16 :-   एक सामान्य शुष्क सेल में विधुत अपघट्य होता है?
(a) जिंक
(b) गंधक का अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) मेगनीज डाईआक्साइड
Q.17 :-   यदि किसी प्रतिरोध तार को लम्बा किया जाय तो उसका प्रतिरोध----
(a) कम होता है
(b) ज्यादा होता है
(c) समान रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   बारूद होता है?
(a) तत्व
(b) मिश्रण
(c) योगिक
(d) तरल
Q.19 :-   न्यूट्रिनो की खोज की थी?
(a) एंडरसन
(b) पाउली
(c) युकावा
(d) गोल्डस्टीन
Q.20 :-   रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवन काल 70 दिन है उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जाता है?
(a) 140 दिन बाद
(b) 70 दिन बाद
(c) 90 दिन बाद
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   एक आयनिक बंधन बनता है जब?
(a) संयोग करने वाले परमाणु इलेक्ट्रान का प्राप्त होते है
(b) संयोग करने वाले परमाणु इलेक्ट्रान का त्याग करते है
(c) एक धातु तत्व का संयोग अधातु तत्व से होता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   निम्नलिखित में सबसे प्रबल ओक्सिकारक एजेंट क्या है?
(a) ऑक्सीजन
(b) क्लोरिन
(c) फ्लुओरिन
(d) आयोडीन
Q.23 :-   समान ताप और दाब पर गेसो के समान आयतनो में अणुओ की संख्या समान होती है यह किस नियम के अनुसार होता है?
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) डाल्टन का नियम
(d) एवोगार्द्रो की परिकल्पना
Q.24 :-   सीस कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(b) प्लेटिनम
(c) निकेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   अग्निशमन में कोनसी गैस प्रयुक्त होती है?
(a) हीलियम
(b) कार्बनडाई ऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   निम्न में से कोन तत्व का मोलिक गुण है?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु भार
(c) परमाणु आयतन
(d) परमाणु घनत्व
Q.27 :-   रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतोर पर किस एलुमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है?
(a) एलुमिनियम क्लोराइड
(b) एलुमिनियम नाइट्रेट
(c) एलुमिनियम सल्फेट
(d) पोटास एलम
Q.28 :-   जंग लगने पर लोहे का भार -----
(a) बढ़ जाता है
(b) कम हो जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   चांदी का निष्कर्ष्ण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है?
(a) अर्जेंनटाईट
(b) नेटिव सिल्वर
(c) केरार्जीराईट
(d) केलामीन
Q.30 :-   लेड ऑक्साइड का व्यापारिक नाम है?
(a) लिथार्ज
(b) गैलेना
(c) सिनेबर
(d) रुटाइल
Q.31 :-   निम्न में से कोन सीमेट का मुख्य संघटक है?
(a) जिप्सम
(b) चुना पत्थर
(c) राख
(d) मटियार
Q.32 :-   फ्यूज तार किसकी बनी होती है?
(a) टिन और ताम्बे की
(b) टिन और सीसा की मिश्रधातु की
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोन हाइड्रोजन के समस्थानिक नही है?
(a) प्रोटेयम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राईटियम
(d) ओजोन
Q.34 :-   वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है कहलाता है?
(a) बहुलिकरन
(b) सम्भारिक
(c) समस्थानिक
(d) अपरुपता
Q.35 :-   परागकणों का अध्ययन कहलाता है?
(a) पोमोलोजी
(b) पैलिनोलोजी
(c) पेंथोलोजी
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है?
(a) क्लोस्त्रिदियम बोटूलिनम द्वारा
(b) बेसिलस
(c) टाईफोसिस
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   शेवालो की कोशिका भीति किसकी बनी होती है?
(a) सेल्युलोज
(b) काईटिन
(c) सुबेरियन
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी सम्बन्ध कहलाता है?
(a) हेलेटिज्म
(b) पारिसिटिज्म
(c) सेपरोफिटिजम
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती है?
(a) वलयाकार मूल
(b) वायवीय मूल
(c) स्तंभ मूल
(d) आरोही मूल
Q.40 :-   कीटो द्वारा परागित फूलो के परागकण होते है?
(a) चिकने और शुष्क
(b) रुक्ष और चिपचिपे
(c) रुक्ष और शुष्क
(d) बड़े और दिखने वाले
Q.41 :-   वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई है?
(a) कुल
(b) गण
(c) जाति
(d) जीनस
Q.42 :-   तारपीन का तैल प्राप्त किया जाता है?
(a) नेटम से
(b) साइकस
(c) चीड से
(d) देवदार से
Q.43 :-   प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है?
(a) कार्बनडाई ऑक्साइड का स्थाईकरण
(b) सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल का उतेजन
(c) पानी से ऑक्सीजन का निकालना
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   पोधो की वृद्धि गतियो जो प्रकाश उदिपन्न के कारण होती है उन्हें कहते है?
(a) हेलियोट्रोपिज्म
(b) जियोट्रोपिज्म
(c) हाइड्रोट्रोपिज्म
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   वायुतक किन पोधो में पाया जाता है?
(a) लिथोफाईटस
(b) हाइड्रोफाइट्स
(c) जीरोफाइट्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   निम्नलिखित में कोन सबसे बड़ा कोशिकांग है?
(a) गुणसूत्र
(b) माईट्रोकोंड्रीया
(c) प्लास्तिड
(d) गोल्जीकाय
Q.47 :-   एक इमारत में ईटे जीवो में ...........के समान है?
(a) कोशिकाओं
(b) उत्तको
(c) अंगो
(d) ग्रन्थियो
Q.48 :-   पारिस्थितिक नीके की संकल्पना को प्रतिपादित किया था?
(a) सी.सी.पार्क ने
(b) ग्रीनेल्स ने
(c) डार्विन ने
(d) इ.पी.ओडम ने
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोन पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नही है?
(a) यह अजेविक एवं जेविक दोनों संघटकों से युक्त होता है
(b) इसकी अपनी स्वम की उत्पादकता होती है
(c) यह एक बंद तंत्र होता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   निम्न में से कोनसा जैव निम्निकरनीय है?
(a) कागज
(b) डीडीटी
(c) एलुमिनियम
(d) प्लास्टिक
Change

Advertisement :