Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से समय का मात्रक नही है?
(a) अधि वर्ष
(b) चंद्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है?
(a) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
(b) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से
(c) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि?
(a) वायुदाब बढ़ जाता है
(b) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(c) वायुदाब घट जाता है
(d) हाइड्रोजन का भार घट जाता है
Q.4 :-   लैंप की बती में तेल किसके कारण ऊपर चढ़ता है?
(a) दाब अंतर
(b) तेल की कम श्यानता
(c) केशिकीय घटना
(d) तेल में कर्बोक्लिस्लिक समूह
Q.5 :-   कोणीय संवेग इसके बराबर है?
(a) जड़त्व आघूर्ण x द्रव्यमान
(b) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग
(c) रैखिक वेग x कोणीय वेग
(d) जड़त्व आघूर्ण x रैखिक वेग
Q.6 :-   फारेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमंडलीय दाब पर उबलते पानी का ताप होता है?
(a) 32°F
(b) 212°F
(c) 180°F
(d) 100°F
Q.7 :-   अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्ति की तुलना में---
(a) अधिक गर्मी महसूस करते है
(b) कम गर्मी महसूस करते है
(c) समान गर्मी महसूस करते है
(d) गर्मी महसूस करते है
Q.8 :-   तेज हवा वाली रात्रि में ओस नही बनती क्योकि?
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(b) हवा में नमी कम होती है
(c) तापमान उच्च रहता है
(d) आकाश साफ़ नही होता है
Q.9 :-   ब्लेक बोडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है?
(a) केवल उच्च तरंगधेर्ये
(b) सभी तरंगो को
(c) केवल निम्न तरंगधेर्ये
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है?
(a) विमान से
(b) ट्रेन से
(c) पॉप म्यूजिक से
(d) मोटर गाडी ससे
Q.11 :-   एकोस्टिक विज्ञान है?
(a) प्रकाश से सम्बंधित
(b) ध्वनि से सम्बंधित
(c) जलवायु से सम्बंधित
(d) धातु से सम्बंधित
Q.12 :-   इन्द्रधनुष किस कारण बनता है?
(a) अपवर्तन और परिक्षेपण
(b) अपवर्तन और परावर्तन
(c) अ व् ब दोनों
(d) अपवर्तन
Q.13 :-   एक लेंस की फोक्सांतर 25 सेमी. है उसकी क्षमता होगी?
(a) + 2 D
(b) + 4 D
(c) - 2 D
(d) - 4 D
Q.14 :-   बुढ़ापे में दूर द्रष्टि बहुत कम हो जाती है जिसमे लेंस?
(a) अत्यधिक पारदर्शी हो जाता है
(b) अपारदर्शी हो जाता है
(c) बहुत अधिक छोटा हो जाता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   पानी से भरे गिलास में एक पत्थर रखा जाता है पत्थर की वास्तविक आभासी गहराई है?
(a) इसकी वास्तविक गहराई के बराबर
(b) इसकी वास्तविक गहराई से कम
(c) इसकी वास्तविक गहराई से अधिक
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   शुष्क सेल है?
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल
Q.17 :-   बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
(a) एम्प्लीफायर
(b) रेगुलेटर
(c) स्विच
(d) ये सभी
Q.18 :-   कोयला है?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) तरल
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   जब दो इलेक्ट्रान एक ही कक्ष में रहते हो तो उनमे क्या पाया जाता है?
(a) एक जेसा चक्रण
(b) विपरीत चक्रण
(c) एक जेसा अथवा विपरीत
(d) कोई चक्रण नही
Q.20 :-   वह प्रणाली क्या कहलाती है जो प्रागैतिहासिक पदार्थो का काल निर्धारित करने के लिए विघटनाभिकता का प्रयोग करती है?
(a) रेडियम काल निर्धारण
(b) युरेनियम काल निर्धारण
(c) कार्बन काल निर्धारण
(d) ड्युतेरियम काल निर्धारण
Q.21 :-   निम्नलिखित योगिको में से किसमे आयनिक बंध नही है?
(a) पोटेशियम नाइट्रेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) केल्शियम क्लोराइड
(d) मीथेन
Q.22 :-   अम्ल वह पदार्थ है जो?
(a) इलेक्ट्रोन ग्रहण करता है
(b) इलेक्ट्रोन प्रदान करता है
(c) प्रोटॉन देता है
(d) OH आयन देता है
Q.23 :-   गेसो के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया?
(a) बॉयल
(b) चार्ल्स
(c) एवोगार्द्रो
(d) ग्राहम
Q.24 :-   कोनसा एंजाइम ग्लूकोस को एल्कोहल में परिवर्तित करता है?
(a) जाइमेज
(b) इन्व्र्तेस
(c) माल्टेस
(d) डाईस्टेस
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसा ईंधन तत्व नही है?
(a) युरेनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियम
(d) हीलियम
Q.26 :-   पृथ्वी के पटल का 97.2% भाग कितने तत्वों से बना है?
(a) 5
(b) 8
(c) 9
(d) 2
Q.27 :-   बोक्साईट अयस्क है?
(a) लोहे का
(b) एलुमिनियम का
(c) ताम्बे का
(d) सोने का
Q.28 :-   जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है?
(a) एलुमिनियम
(b) कार्बन
(c) क्रोमियम
(d) टीन
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोन विधुत का सर्वोतम चालक है?
(a) माइका
(b) तांबा
(c) स्वर्ण
(d) चांदी
Q.30 :-   निम्नलिखित में से किसे भविष्य की धातु कहते है?
(a) टाइटेनियम
(b) हाइड्रोजन
(c) प्लेटिनम
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
(a) अवशोषण
(b) अविशोषण
(c) स्कंदन
(d) अपोहन
Q.32 :-   पोटेशियम की खोज किसने की?
(a) हम्फ्री डेवी
(b) एलन ट्यूरिंग
(c) बिल गेट्स
(d) टीम बर्नर्स ली
Q.33 :-   ट्राईटियम किसका समस्थानिक है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) फास्फोरस
(d) नाइट्रोजन
Q.34 :-   निम्नलिखित में से किसमे कार्बन नही है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाईट
(c) कोयला
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   साग सब्जी उत्पन्न करने वाले पोधो का अध्ययन कहलाता है?
(a) आलेरीकल्चर
(b) सेरीकल्चर
(c) सिल्वीकल्चर
(d) पीसीकल्चर
Q.36 :-   यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटो में विभाजित होती है तो दो घंटे में कितने जीवाणु बनेंगे?
(a) 4
(b) 16
(c) 64
(d) 8
Q.37 :-   सरगासो समुन्द्र का नाम पड़ा?
(a) कवको के कारण
(b) शेवालो के कारण
(c) बायोलोजी के कारण
(d) आवृतबीजीयो के कारण
Q.38 :-   चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते है?
(a) कार्टीकोल्स
(b) सेक्सीकोलस
(c) लिग्नीकोल्स
(d) टेरीकोल्स
Q.39 :-   पान की लता से बनने वाली जड कोनसी होती है?
(a) अवश्त्म्भ जड
(b) अनुलग्न जड़
(c) छायादार जड़
(d) आरोही जड़
Q.40 :-   निषेचन के पश्चात बीजो के बीजावरण विकसित होते है?
(a) अध्यावरनो से
(b) भ्रूणपोष से
(c) निभाग से
(d) बीजाण्ड से
Q.41 :-   कपास सम्बंधित है?
(a) मालवेसी
(b) कम्पोजिटी
(c) रेननकुलेसी
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   हसीस पोधे से प्राप्त की जाती है किस भाग से की जाती है?
(a) पत्तियों से
(b) त्तनो से
(c) त्तने तथा नर पुष्पक्रम के निः स्राव से
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   हरे रंग का पदार्थ जो पोधो में प्रकाश संश्लेषण करता है वह निम्नलिखित में कोन है?
(a) क्लोरोफिल
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) क्लोरोफार्म
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   छुईमुई की पत्ती की गति होती है?
(a) प्र्काशानुकुंचन
(b) कम्पानुकुंचन
(c) निशानाकुंचन
(d) उपरिकुंचन
Q.45 :-   निम्न में से किसकी सक्रियता के कारण वृद्धि वलय बनती है?
(a) अन्त रम्भीय एधा की
(b) आन्त्विष्ट एधा की
(c) बाह्य रम्भीय एधा की
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) कोशिका भीति
(c) केंद्रिका
(d) गोल्जीकाय
Q.47 :-   पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक संबंधो का अध्ययन है?
(a) जीव और वातावरण
(b) मनुष्य और वन
(c) मृदा और जल
(d) पति और पत्नी
Q.48 :-   पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था?
(a) शिकांगों में
(b) दिल्ली में
(c) रियो-डी-जेनेरियो में
(d) लन्दन में
Q.49 :-   निम्न में से कोनसा आहार श्रंखला का निर्माण करते है?
(a) घास,गेहू तथा आम
(b) घास,बकरी तथा मानव
(c) बकरी ,गाय तथा हाथी
(d) घास ,मछली एवं बकरी
Q.50 :-   निम्न में से कोनसा जैव निम्नीकरनीय प्रदूषक है?
(a) वाहित मल
(b) रंजक बही स्त्राव
(c) विरंजक बही :स्त्राव
(d) भारी धातुय
Change

Advertisement :