Forgot password?    Sign UP
प्रौद्योगिकी पहल हेतु आंध्र प्रदेश सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |

प्रौद्योगिकी पहल हेतु आंध्र प्रदेश सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |


Advertisement :

2015-12-28 : हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने 28 दिसंबर, 2015 को प्रौद्योगिकी पहल के तहत माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के बीच एक बैठक के बाद हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग में सुधार डिजिटल समावेशन ड्राइव और आईटी आधारित विकेन्द्रीकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है।

समझौता ज्ञापन की विशेषताएं इस प्रकार है :-

# माइक्रोसॉफ्ट एजयुर मशीन लर्निंग और एडवांस्ड विजुएलाइजेशन मेथड लागू करके कंपनी एपी सरकार को तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगी। और तीन अवधारणाओं (पीओसी) के समाधान का करेगी।

# पीओसी समाधान राज्य में विशिष्ट समस्याओं का समाधान करने व प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।

# माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा डेटा एकत्र करने, विश्लेषण, भविष्य की योजनाओं के विश्लेषण और नीति नियोजन के लिए, प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

# कंपनी विशाखापत्तनम में उत्कृष्टता के लिए केन्द्र (सीओई) की स्थापना की करेगी।

Provide Comments :


Advertisement :