Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने सालाना 10 लाख रु. की आय वालों को LPG सब्सिडी नही देने का निर्णय लिया |

केंद्र सरकार ने सालाना 10 लाख रु. की आय वालों को LPG सब्सिडी नही देने का निर्णय लिया |


Advertisement :

2015-12-28 : हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा की सालाना इनकम वालों को 1 जनवरी 2016 से LPG सब्सिडी नहीं देने का निर्णय लिया है। नए सिलेंडर पर सब्सिडी लेने के लिए अब कंज्यूमर को सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा। इसमें साफ़ तौर पर बताना होगा कि उसकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से कम है।

ये होंगे मुख्य बदलाव :-

# सिर्फ एलपीजी कनेक्शन रखने वालों की नहीं, बल्कि पति या पत्नी की भी इनकम 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा हुई तो सब्सिडी नहीं मिलेगी।

# शुरुआत नए सिलेंडर बुक कराने से हाेगी।

# बाद में नए कनेक्शन लेने वालों को भी 10 लाख रुपए से कम इनकम रखने का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा। तभी सब्सिडी मिलेगी।

Provide Comments :


Advertisement :