
भारतीय सेना ने 44वां नागी दिवस मनाया |
2015-12-29 : भारतीय सेना (थल सेना) ने 28 दिसंबर 2015 को नागी दिवस मनाया। 44वां नागी दिवस श्रीगंगानगर सेना स्टेशन और नागी (पाकिस्तान से सटे अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब श्री करनपुर में स्थित एक छोटा सा गांव) में मनाया गया। इसे 27-28 दिसम्बर 1971 को नागी की प्रसिद्ध लड़ाई के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना के वीर सैनिकों की स्मृति में मनाया जाता है।