Forgot password?    Sign UP
 टेक महिंद्रा ने NFC आधारित मोबोमनी की शुरुआत की |

टेक महिंद्रा ने NFC आधारित मोबोमनी की शुरुआत की |


Advertisement :

2015-12-29 : हाल ही में टेक महिंद्रा लिमिटेड ने 23 दिसंबर 2015 को भारत का पहला कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम, मोबोमनी आरंभ किया। कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली सेवा है जिसमें नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) निहित होगी, इसके द्वारा दो एनएफसी सक्षम उपकरणों के बीच रेडियो संपर्क स्थापित किया जायेगा।

मोबोमनी के बारे में :-

# मोबोमनी एक प्रीपेड वॉलेट है जिसे एनएफसी कांटेक्टलेस टैग के तहत जारी किया गया है।

# इसे टैप एंड पे द्वारा एनएफसी सक्षम व्यापारिक प्लेटफ़ॉर्म पर उपयोग किया जायेगा जिससे वस्तु विनिमय एवं खरीददारी करना और भी आसान हो सकता है।

# इसके अंतर्गत उपभोक्ता रिटेल नेटवर्क पर 1000 रुपये का भुगतान करके ई-कैश सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :