Forgot password?    Sign UP
महिला और बाल विकास मंत्रालय का ई-आफिस लांच हुआ |

महिला और बाल विकास मंत्रालय का ई-आफिस लांच हुआ |


Advertisement :

2015-12-30 : महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गाधी ने नई दिली स्थित मंत्रालय में ई-आफिस को औपचारिक रूप से लांच किया। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुड गवर्नेंस पहल की भावना के अनुरुप मंत्रालय में यह पहल लांच की। यह परियोजना 1 जुलाई , 2015 में शुरु की गई थी और 12,000 से अधिक फाइलों का डिजिटलीकरण किया गया। ई-आफिस के अंतर्गत अवकाश प्रबंधन प्रणाली और यात्रा प्रबंधन प्रणाली काम कर रही है। कार्मिक सूचना प्रबंधन प्रणाली (ई-सर्विस बुक) के 1 जनवरी, 2016 से चालू हो जाने की उम्मीद है। और इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त होने वाले राष्ट्रीय महिला आयोग जैसे संगठनों को भी ई- आफिस के दायरे में शीघ्र लाया जाने की योजना है।

Provide Comments :


Advertisement :