Forgot password?    Sign UP
 भेल (BHEL) ने उत्तर प्रदेश में 660 मेगावाट की प्रयागराज सुपर तापीय बिजली परियोजना प्रारंभ की |

भेल (BHEL) ने उत्तर प्रदेश में 660 मेगावाट की प्रयागराज सुपर तापीय बिजली परियोजना प्रारंभ की |


Advertisement :

2015-12-30 : सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 29 दिसंबर 2015 को उत्तर प्रदेश के बारा में 660 मेगावाट क्षमता की प्रयागराज सुपर तापीय बिजली परियोजना की एक इकाई का शुभारंभ किया। बिजली उपकरण बनाने वाली भेल के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के बारा में प्रयागराज सुपर तापीय बिजली परियोजना के तहत 660 मेगावाट की इकाई लगाई गई है। इस परियोजना के तहत 660 मेगावाट क्षमता की तीन इकाई लगाई जानी है। भेल के अनुसार राज्य में यह पहली सुपरक्रिटिकल तापीय इकाई है। यह परियोजना जयप्रकाश पावर वेंचर्स लि. की अनुषंगी कंपनी प्रयागराज पावर जनरेशन लिमिटेड की है।

Provide Comments :


Advertisement :