
केंद्र सरकार ने शहरी नियोजन एवं आवासीय सुविधा हेतु 42,000 करोड़ रू. के निवेश को मंजूरी दी |
2015-12-31 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर 2015 को शहरी नियोजन और विकास की नई बुनियादी शहरी ढांचे और आवासीय सुविधा में 42,000 करोड़ रूपये के निवेश को अपनी मंजूरी दी। इस निर्णय के तहत सरकार ने वर्ष 2015 में शहरी योजना के लिए फिर से मानक तय किये। जिसमें जलापूर्ति, मल निकासी नेटवर्क, तीव्र जल लाइनें, शहरी यातायात और खुली जगहों के मामले में बुनियादी ढांचों में सुधार के लिए 19,170 करोड़ रूपये का निवेश भी शामिल है।