42 साल बाद "रविचंद्रन आश्विन" बने भारत की ओर से ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज |
2015-12-31 : हाल ही में 31 दिसम्बर 2015 को आईसीसी ने गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग आज जारी की है। जिसमें भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशी वाली खबर है। टीम इंडिया के दिग्गाज स्पिनर आर अश्विन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेान को पछाड़कर पहली बार टॉप पर पहुंचे हैं। अश्विन ने टॉप पर पहुंचकर इतिहास रच डाला है। आईसीसी के शीर्ष पर पहुंचने में किसी भी भारतीय गेंदबाज को 42 साल लग गये। अश्विन से पहले पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने यह कारनामा किया था। बिशन सिंह बेदी 1973 में नंबर आईसीसी गेंदबाज चुने गये थे। इसके बाद किसी भी गेंदबाजों ने आज तक यह स्थादन नहीं पाया था। आर अश्विन ने इस साल टॉप पर रहते हुए कुल 62 विकेट लिये। इसके लिए उन्होंंने महज 9 टेस्टर मैच खेले। अश्विन ने हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों के टेस्टज श्रृंखला में कुल 31 विकेट झटके। असल में आईसीसी हाल आफ फेम बेदी इससे पहले भारत के पहले गेंदबाज थे जो टेस्ट गेंदबाजी तालिका में शीर्ष पर रहे थे। भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव और अनिल कुंबले अपने कैरियर के दौरान दूसरे स्थान पर रहे थे। साथ ही हमारे पाठको को बता दे की अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में भी नंबर एक पर रहे। यह पिछले तीन वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि अश्विन ऑलराउंडरों में शीर्ष पर रहे। अश्विन ने अपने करियर में पहली बार नंबर एक स्थान हासिल किया है।