Forgot password?    Sign UP
 आर के माथुर ने भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ग्रहण की|

आर के माथुर ने भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ग्रहण की|


Advertisement :


2016-01-04 : पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर ने 4 जनवरी 2016 को भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की शपथ ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में आर के माथुर को भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आर के माथुर ने मई 2015 में रक्षा सचिव के रूप में अपना दो वर्षीय कार्यकाल पूरा किया था। सीआईसी के रूप में उनका कार्यकाल करीब तीन साल का होगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की सदस्यता और प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति ने 16 दिसंबर 2015 को नये मुख्य सीआईसी के रूप में माथुर का चयन किया था। आपको बता दे की इससे पहले, अगस्त 2014 में तत्कालीन मुख्य सूचना आयुक्त राजीव माथुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद करीब 10 महीना तक इसका कोई प्रमुख नहीं था। यह पद विजय शर्मा के सेवानिवृत्त होने के कारण एक महीना पहले फिर से खाली हो गया था। इस समय सात सूचना आयुक्त बसंत सेठ, यशोवर्धन आजाद, शरत सभरवाल, मंजुला पराशर, एमए खान युसूफी, मदभूषणम श्रीधर आचायरुलू और सुधीर भार्गव हैं। आयोग में एक प्रमुख और दस सूचना आयुक्त होते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :