Forgot password?    Sign UP
फेसबुक के CEO मॉर्क जुकरबर्ग ने बनाई रोबोट जैसा सहायक बनाने की योजना|

फेसबुक के CEO मॉर्क जुकरबर्ग ने बनाई रोबोट जैसा सहायक बनाने की योजना|


Advertisement :

2016-01-05 : फेसबुक संस्थापक मॉर्क जुकरबर्ग ने इस साल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता बनाने की योजना बनाई है, जो घर और ऑफिस के कामों में उनकी मदद करेगा। अपने फेसबुक पेज पर रविवार को डाले पोस्ट में उन्होंने यह खुलासा किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि इस साल उनकी चुनौती आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी यानी एआई बनाने की होगी, जो आयरनमैन फिल्म के जार्विस जैसा हो सकता है या फिर फिल्म-कॉमिक्स में नजर आने वाले रोबोट जैसा।

और इसे वह अपनी आवाज के इशारे पर काम करना सिखाएंगे। हर नए साल में जुकरबर्ग एक नया काम सीखते हैं। एआई तकनीक संगीत, लाइट से लेकर घर का तापमान तक नियंत्रित करेगी। जुकरबर्ग के मुताबिक वह एआई को घर आने वाले दोस्तों को पहचानना सिखाएंगे, ताकि घंटी बजने पर वह दरवाजा खोल सके। इसकी मदद से वह अपनी गैरमौजूदगी में बेटी मैक्स की भी देखभाल कर सकेंगे। यह एआई वचरुअल रियलिटी तकनीक का भी बेहतर इस्तेमाल कर सकेगी, जिससे ऑफिस में काम के वक्त हर डेटा उनकी आंखों के सामने होगा।

Provide Comments :


Advertisement :