
दुनिया का पहला आतंकवाद रोधी कॉलेज खोलेगा चीन|
2016-01-05 : शान्शी प्रांत की राजधानी शिआन में चीन पहले आतंकवाद रोधी कॉलेज खोलने पर विचार कर रहा है। चीन रेडियो इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, नार्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिक्स एंड लॉ से संबद्ध कॉलेज स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को आतंकवाद का मुकाबला करने वाले पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा। और इस कॉलेज में साथ ही डॉक्टरेट छात्रों को आतंकवाद का मुकाबला करने के क्षेत्र में अति विशिष्ट विशेषज्ञता के पाठ्यक्रम की पेशकश भी की जाएगी।
और इसके लिए भर्ती राष्ट्रव्यापी तौर पर होगी और कानून की पढ़ाई करने वाले स्नातक छात्र इसे पसंद करेंगे। इसके लिए तैयारियां जारी हैं। चीन की शीर्ष विधायिका ने पिछले महीने देश के पहले आतंकवाद-रोधी कानून को अपनाया था और इसे एक जनवरी से लागू कर दिया गया। चीन के शीर्ष स्कूलों में शुमार होने के नाते नार्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिक्स एंड लॉ देश के आतंकवाद-विरोधी अध्ययन का संचालन करेगा।