
उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का सफल परिक्षण|
2016-01-06 : हाल ही में उत्तर कोरिया ने 5 जनवरी 2016 को हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया। हाइड्रोजन बम के परीक्षण से आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस परीक्षण के आदेश उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से दिेए थे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार उत्तर कोरिया द्वारा किये गए हाइड्रोजन बम के परीक्षण से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पश्मिोत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर देश के पूर्वोत्तर में था। यानी इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के निकट था।
हाइड्रोजन बम के बारे में :-
# हाइड्रोजन या थर्मोन्यूक्लियर बम में चेन रिएक्शन (श्रंखलाबद्ध विस्फोट) के द्वारा फ्यूजन होता है, जो न्यूक्लियर बम के मुकाबले कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है।
# उत्तर कोरिया वर्ष 2006, 2009 और 2013 में न्यूक्लियर बम का परीक्षण कर चुका है।