Forgot password?    Sign UP
दिल्ली सरकार ने नर्सरी एडमिशन में स्कूलों का मैनेजमेंट कोटा ख़त्म किया|

दिल्ली सरकार ने नर्सरी एडमिशन में स्कूलों का मैनेजमेंट कोटा ख़त्म किया|


Advertisement :


2016-01-06 : हाल ही में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने अहम् फैसला लेते हुए दिल्ली के स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि मैनेजमेंट कोटा एक तरह का घपला है जिसके आधार पर स्कूल अपनी मनमानी करते थे और आम लोगों के बच्चों को दाखिल नहीं मिल पाता था इसलिए मैनेजमेंट कोटा पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है। केजरीवाल ने बताया कि अब स्कूलों में 75 फीसदी सीटें आम बच्चों के लिए और 25 फीसदी सीटें गरीब बच्चों के लिए होंगी।

स्कूलों ने नहीं तय किए दाखिले के पैमाने इस प्रकार रहे :-

यही नहीं सीएम ने ये भी बताया कि दिसंबर में सभी स्कूलों को कहा गया था कि दाखिले के पैमाने वो खुद तय करें और वेबसाइट पे डालें लेकिन कुछ स्कूलों ने ऐसे पैमाने लिखें है जैसे कि जिनके मां-बाप नॉन वेज खाते हैं, स्मोकिंग करते, शराब पीते उनको दाखिला नहीं मिलेगा जो कि मनमाना और गलत हैं इसलिए सरकार ने ऐसे 62 तरह के पैमाने ख़त्म कर दिए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :