Forgot password?    Sign UP
जयललिता ने 318 करोड़ रु. के

जयललिता ने 318 करोड़ रु. के "पोंगल उपहार पैक" देने की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-06 : हाल ही में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को करीब दो करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने वाला कदम उठाते हुए राशन-कार्ड धारकों के लिए "पोंगल उपहार पैक" की घोषणा की जिसमें 100 रुपये नगदी शामिल है। जयललिता ने यहां एक बयान में कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि राशन-कार्ड (चावल कार्ड) धारकों, पुलिस कार्ड धारकों और शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिल परिवारों को धूमधाम से तमिल उत्सव मनाने के लिए एक पोंगल गिफ्ट पैक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैक में एक-एक किलोग्राम चावल और चीनी, दो-दो फुट के गन्ने के दो टुकड़े और 100 रुपये नगद होंगे।

Provide Comments :


Advertisement :