Forgot password?    Sign UP
अपूर्वी चंदेला ने स्वीडन में वर्ल्ड रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता|

अपूर्वी चंदेला ने स्वीडन में वर्ल्ड रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता|


Advertisement :

2016-01-06 : हाल ही में भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रां प्री में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। चंदेला ने मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में 211.2 अंक बनाये और चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के रिकार्ड को तोड़ा। चंदेला के लिये यह वर्ष की सकारात्मक शुरूआत है। वह रियो ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।

स्वीडन की एस्ट्रिड स्टीफेन्सन (207.6) और स्टीन नीलसन (185.0) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। चंदेला ने कहा, ‘‘स्वीडन में इस स्वर्ण पदक से इस साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के मेरे संकल्प को और मजबूती मिली है।’’ और इस निशानेबाज ने पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

Provide Comments :


Advertisement :