 
								मनन चतुर्वेदी राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष नियुक्त की गयी|
                                    2016-01-07 : राजस्थान राज्य की सरकार ने 7 जनवरी 2016 को समाजसेवी मनन चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया। राजस्थान राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष के रूप में मनन का कार्यकाल कार्य ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए होगा।
मनन चतुर्वेदी के बारे में :-
मनन चतुर्वेदी राजस्थान में कार्यरत एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं। और वे कई वर्षों से अपनी संस्था ‘सुरमन’ के माध्यम से अनाथ बच्चों के लिए काम कर रही हैं और अब तक कुल 98 लावारिस बच्चों को गोद ले चुकी हैं। जिसे 2500 तक करना उनका लक्ष्य है। वे सीकर रोड पर अपने इस प्रोजेक्ट के लिए फंड जमा करती हैं। इसके साथ ही वह बच्चों के मदद के लिए वे मैराथन पेंटिंग शो भी करती हैं।
									
 
							 
												