Forgot password?    Sign UP
 केंद्र सरकार को काले धन से 2428.4 करोड़ रु. के कर की प्राप्ति हुई|

केंद्र सरकार को काले धन से 2428.4 करोड़ रु. के कर की प्राप्ति हुई|


Advertisement :

2016-01-07 : हाल ही में केंद्र सरकार को 31 दिसंबर 2015 तक काले धन से 2428.4 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 7 जनवरी 2016 को इसकी घोषणा की। केंद्र द्वारा कालेधन से संबंधित कानून कड़े किए जाने के बाद सरकार को 2428.4 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में प्राप्त हुए। और यह धन विदेशों में जमा कालेधन की घोषणा के लिए दी गई अनुपालन खिड़की सुविधा के तहत सरकार को मिला। जानकारी के लिए आपको बता दे की पिछले वर्ष (2015) संपन्न हुई इस अनुपालन खिड़की के तहत कुल 644 घोषणाएं की गई।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, उपरोक्त राशि कर और जुर्माने के रूप में 31 दिसंबर 2015 तक मिली। नए कालाधन रोधक कानून के तहत 90 दिन की अनुपालन खिड़की सुविधा 30 सितंबर, 2015 को बंद हुई। इस दौरान कुल 4,164 करोड़ रुपये के कालेधन के बारे में 644 घोषणाएं की गईं। बेहिसाबी धन के बारे में घोषणा करने वालों को घोषित राशि पर 30 प्रतिशत कर और 30 प्रतिशत जुर्माना 31 दिसंबर, 2015 तक चुकाना था।

Provide Comments :


Advertisement :