
यूपी के गढ़मुक्तेश्वर में "गंगा ग्राम योजना" का शुभारम्भ किया गया|
2016-01-08 : यूपी के गढ़मुक्तेश्वर में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री ने 5 जनवरी 2016 को गंगा ग्राम योजना का शुभारम्भ किया। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए टास्क फ़ोर्स का भी गठन किया गया है। योजना के पहले चरण में 200 गांवों को चुना गया है, जिसके तहत गढ़मुक्तेश्वर के इन दो सौ गांवों में साफ सफाई पर जोर दिया जाएगा और पौधरोपण किया जाएगा। और इसके तहत मुख्य रूप से पूठ गांव को गंगा ग्राम घोषित किया गया है। पूठ गांव को मॉडल गांव बनाने के लिए पक्के शौचालय बनवाए जाएंगे।