
सोमदेव देववर्मन ने दिल्ली ओपेन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता
0000-00-00 : सोमदेव देववर्मन ने 22 फरवरी 2015 को दिल्ली ओपेन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब बरकरार रखा. दिल्ली ओपन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. उन्होंने युकी भांबरी को 3-6, 6-4, 6-0 से हराकर यह खिताब जीता. इसके साथ ही उन्होंने लगातार दूसरी बार 100000 अमेरिकी डॉलर का एटीपी चैलेंजर दिल्ली ओपन का खिताब जीता.दिल्ली ओपेन का युगल खिताब बेलारूस के एगोर ग्रासिमोव और रूस के अलेक्जेंडर कुद्राक्सेव ने जीता. उन्होंने इटली के रिकार्डो गेडिन और जापान के तोशिदे मात्सुई को फाइनल में 6-7 (5) 6-4 10-6 से हराया.