Forgot password?    Sign UP
Quikr ने ऑनलाइन रीअल स्टेट पोर्टल Commonfloor.com का अधिग्रहण किया|

Quikr ने ऑनलाइन रीअल स्टेट पोर्टल Commonfloor.com का अधिग्रहण किया|


Advertisement :

2016-01-09 : हाल ही में क्विकर ने 7 जनवरी 2016 को प्रोपर्टी (संपत्ति) खोज वेबसाइट कॉमन फ्लोर डॉट कॉम (Commonfloor.com) के अधिग्रहण की घोषणा की। इस अधिग्रहण में राशि की घोषणा नहीं की गयी है। यह अधिग्रहण शेयरों की बहुलता के आधार पर शेयर एक्सचेंज के माध्यम से किया गया है। क्विकर ने वित्तीय संकट में टाइगर ग्लोबल प्रबंधन एलएलसी (LLC) के माध्यम से वेबसाइट को खरीदा है। शेयर स्वैप अनुपात के आधार पर बाद में क्विकर के लिए यह सौदा 1.5 अरब अमरीकी डॉलर का होगा।

क्विकर के बारे में :-

# क्विकर एक भारतीय वर्गीकृत विज्ञापन प्लेटफोर्म है।

# यह 2008 में प्रणय चुलेट द्वारा स्थापित किया गया था।

# इसका बंगलौर में मुख्यालय है।

कॉमन फ्लोर डॉट कॉम (CommonFloor.com) के बारे में :-

# कॉमन फ्लोर डॉट कॉम (CommonFloor.com) आईआईटी रुड़की और जेएसएसएटीए के तीन कंप्यूटर विज्ञान स्नातकों द्वारा 2007 में स्थापित किया गया भारतीय रियल एस्टेट पोर्टल है।

# 8 जनवरी 2015 को कॉमन फ्लोर (CommonFloor) ने गूगल से धन प्राप्त किया।

Provide Comments :


Advertisement :