पीएसपीबी (PSPB) ने जीते पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब|
2016-01-09 : पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने 7 जनवरी 2016 को हैदराबाद के कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 77वीं सीनियर नेशनल एंड इंटरनेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब जीता। पीएसपीबी की पुरुष टीम ने हरियाणा को 3-1 से पराजित कर 18वीं बार बारना बलाक कप पर कब्जा किया जबकि उसकी महिला टीम ने पश्चिम बंगाल को 3-0 से हराकर ओवरऑल 14वीं बार जयलक्ष्मी कप अपने नाम किया। हमारे पाठको को जानकारी के लिए बता दे की 77वीं सीनियर नेशनल एंड इंटरनेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन 5 जनवरी 2016 को हैदराबाद में किया गया था।