मुफ्त Wi-Fi सर्विस के लिए BSE ने टाटा डोकोमो के साथ किया टाई-अप|
2016-01-10 : हाल ही में, मुंबई स्टॉ क एक्सइचेंज ने टेलीकम सेवा देने वाली कंपनी टाटा डोकोमो के साथ फ्री वाई-फाई देने के लिए टाई-अप किया है। इस सेवा की शुरुआत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा रविवार को की गई। फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ आम लोग पीजे टॉवर के आसपास भी ले सकेंगे। शुरुआत में फ्री वाई-फाई सेवा 4 घंटे के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसई की फ्री वाई-फाई सेवा लॉन्चर करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। बीएसई बिजनेस हब का सेंटर प्वागइंट है।
हमारा उद्देश्यए मुंबई को एक आधुनिक स्ट्र क्च्र के रूप में डेवलप करने का है। यह उस दिशा में उठाया गया एक कदम है। इंफ्रास्ट्र क्चुर डेवलप होने का फायदा सभी को मिलेगा। हम इस तरह के कदम निकट भविष्यम में भी उठाएंगे। इस सेवा को शुरू करने के अवसर पर बीएसई के चेयरमैन रामदोरई ने कहा कि बीएसई देश में फाइनेंशियल इन्लूा जन लाने में विश्वारस रखता है। यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है। बीएसई ने आम आदमी के लिए यह कदम उठाया है। वे इसका फायदा उठाकर बेहतर जानकारी प्राप्तन कर सकते हैं।