Forgot password?    Sign UP
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया|

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया|


Advertisement :

2016-01-11 : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 जनवरी 2016 को रांची (झारखंड) में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। बता दे की यह सम्मलेन तीन दिनों तक चलेगा। निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि बंगाली साहित्य, भाषा और संस्कृति की महान परंपराओं की उत्पत्ति “चार्यापदा” काल की है। यह एक बंगाली संकलन है, जिसे विख्यात विद्वान हाराप्रसाद शास्त्री द्वारा 1907 में नेपाल में खोजा गया था।

Provide Comments :


Advertisement :