Forgot password?    Sign UP
ICC ने मनीग्राम इंटरनेश्नल को इवेंट पार्टनर बनाने की घोषणा की|

ICC ने मनीग्राम इंटरनेश्नल को इवेंट पार्टनर बनाने की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-11 : धन हस्तांतरण और भुगतान सेवा प्रदाता अंतरराष्ट्रीय कम्पनी मनीग्राम इंटरनेश्नल को 11 जनवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा इवेंट पार्टनर नियुक्त किया। आईसीसी और मनीग्राम के मध्य यह समझौता आठ वर्षों(2016 से 2023) के लिए किया गया है। आईसीसी और मनीग्राम ने वर्ष 2015 में अपनी पांच वर्ष पुरानी साझेदारी पूरी की है। इन पाँच वर्षों में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 वेस्ट इंडीज 2010, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का आयोजन किया गया। आठ वर्षों की इस साझेदारी में दो आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कुल 17 टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। मनीग्राम एक अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर कम्पनी है इसका मुख्यालय टेक्सास, यूएस में हैं।

Provide Comments :


Advertisement :