
अफगानिस्तान में शांति के मुद्दे पर पाकिस्तान में चार देशों का सम्मेलन संपन्न हुआ|
2016-01-11 : हाल ही में, अफगानिस्तान में शांति के मुद्दे पर 11 जनवरी 2016 को चार देशों की बैठक इस्लामाबाद में संपन्न हुई। इस सम्मेलन में तालिबान से बातचीत शुरू करने की प्रक्रिया पर विचार किया गया। इस बैठक में चीन, अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हुए। अफगानिस्तान में तालिबान 14 साल से अशांति फैलाए हुए है। पाठको को बता दे की इस बैठक में तालिबान का प्रतिनिधि शामिल नहीं किया गया।